November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर 27नवंबर 2023/ चुनावों क़े नतीजो से भूपेश सरकार क़े पांच साल क़े कामों पर मुहर लगेंगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि राज्य मे दो तिहाई बहुमत क़े साथ कांग्रेस कि सरकार बन रही है। चुनाव क़े नतीजो से भूपेश सरकार क़े पांच साल क़े कामों पर मुहर लगेगी। .प्रदेश कि जनता नें भाजपा क़े तमाम षड्यंत्रो क़े खिलाफ मतदान किया। महतारी वंदन क़े नाम पर माताओ बहनो को गुमराह करने का भाजपा षड्यंत्र भी जनता नें नकार दिया। जनता नें भूपेश बघेल क़े काम और चेहरे को देख मतदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे पिछले पांच सालो मे कांग्रेस कि सरकार नें हर वर्ग क़े कल्याण क़े लिए काम किया जिससे राज्य क़े लोगो क़े जीवन स्तर मे व्यापक परिवर्तन आया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि राज्य मे भाजपा मुद्दाविहीन है चुनाव क़े दौरान भी भाजपा का मुद्दे का दीवालियापन साफ झलक रहा था भाजपा झूठे आरोपों और षड्यंत्रो क़े आधार पर जनता क़े बीच गयी थी। महादेव एप क़े नाम पर मुख्यमंत्री कि छवि खराब करने का भाजपा षड्यंत्र भी जनता क़े सामने बेनक़ाब हो गया। भाजपा पूरे चुनाव मे नेतृत्व और मुद्दे क़े संकट से जूझ रही थी। जनता नें भाजपा क़े घोषणा पत्र क़े वायदो को भी झूठ का पुलिंदा माना उस पर भरोसा नहीं किया।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि भाजपा क़े खिलाफ कांग्रेस क़े पास भूपेश सरकार क़े काम और घोषणा पत्र क़े वायदे थे कांग्रेस की सरकार नें अपने पिछले घोषणा पत्र क़े वायदो को पूरा किया था इसलिए जनता नें कांग्रेस क़े इस बार क़े वायदो पर भरोसा कर मतदान कर फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना सुनिश्चित किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT