स्थानांतरण प्रक्रिया प्रतिबंध….मंत्री के बंगले के बाहर गेट में साफ तौर से कागज में लिख कर चस्पा किया गया है कि अभी स्थानांतरण प्रतिबंध है और किसी भी प्रकार का स्थानांतरण आवेदन नहीं लिया जाएगा
HNS24 NEWS June 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर : कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को व कालेजों को बंद किया गया है।स्कूल को खोलने को लेकर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है जब तक कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक फिलहाल स्कूल खोलने की विचार नहीं की गई है।
सवाल स्कूल में कर्मचारियों की नई भर्ती पर मंत्री टेकाम ने कहा स्कूल में भर्ती हो रही है शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती चल रही है , व्याख्याताओं की भर्ती हो चुकी है अगर कोरोनावायरस संक्रमण काल नही होता तो शिक्षकों की भी भर्ती हो चुकी होती और अभी शिक्षा विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया भी रुकी हुई है। मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर गेट में साफ तौर से कागज में लिख कर चस्पा किया गया है कि अभी स्थानांतरण प्रतिबंध है और किसी भी प्रकार का स्थानांतरण आवेदन नहीं लिया जाएगा। जब इस बारे में मंत्री प्रेमसाय टेकाम को पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा की लोगों को जानकारी के लिए चिपकाया गया है क्योंकि अभी स्थानांतरण में प्रतिबंध लगा है।
हम बता दें कि 2019 से पहले शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। सन 2019 में व्यापक द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा हुई। फिर पात्र उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र सत्यापन जनवरी 2020 में हुआ। इसमें फरवरी 2021 में केवल व्याख्याताओं की पदस्थापना हुई है।मगर मिडिल स्कूल के लिए शिक्षकों व प्रायमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षकों की पदस्थापना अब तक नहीं हुई है।
सूत्रों ने बताया की पात्र शिक्षक पदस्थापना न होने के कारण उनमें बहुत नाराजगी चल रहे हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म