छत्तीसगढ़ : जगदलपुर मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने गुरुवार को लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के धुरागांव में शनिवार को प्रस्तावित किसान आदिवासी अधिकार सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव आरपी मंडल भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और पूरी तैयारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां किसानों और आदिवासियों की बहुत बड़ी संख्या शनिवार को इकट्ठा होगी। उन्होंने यहां जुटने वाली जनसमूह के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने का साफ पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि आयोजन स्थल में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने यहां आने वाले लोगों के सुचारु Chief Secretaryआवागमन और व्यवस्थित वाहन पार्किंग के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने किसान आदिवासी अधिकार सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर कमिश्नर अमृत खलको, निवर्तमान कमिश्नर एवं विशेष सचिव, सहकारिता धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक, सहायक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।