स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये चिकित्सीय उपकरण
HNS24 NEWS June 14, 2021 0 COMMENTSरायपुर 14 जून 2021 : आज ऑक्सफेम इंडिया ने मिशन संजीवनी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को चिकित्सीय उपकरण का योगदान दिया, इस मिशन के अंतर्गत ऑक्सफेम इंडिया ने 2 अस्पतालों में 570 लीटर क्षमता के 2 ऑक्सीजन प्लांट, 35 पीएचसी में ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, पेशेंट मॉनिटर, 800 पीपीई किट, 5000 आशा वर्कर्स के लिए 5000 मेडिकल किट समेत अन्य सामग्री प्रदान की। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान से चिकित्सकीय उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ऑक्सफेम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना को चुनौतीपूर्ण स्थिति में ऑक्सफेम ने आगे बढ़कर लगभग 6 करोड़ की राशि की चिकित्सीय सामग्री एवं उपकरण का योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ऑक्सफेम में मेडिकल किट उपलब्ध करवाए हैं, सरगुजा के दूरस्थ अंचल वाड्राफनगर में 50 बिस्तर अस्पताल के लिए 570 लीटर प्रति मिनट का ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का सहयोग बहुत बड़ी योगदान है। ऑक्सफेम ने मितानिनों की ट्रेनिंग के लिए भी जो कदम बढ़ाने पर उन्होंने ऑक्सफेम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऑक्सफेम की ओर से सीईओ ऑक्सफेम अमिताभ बेहर, रीजनल मैनेजर रायपुर आनंद शुक्ला, कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ प्रकाश गार्डिया, फाइनेंस कॉर्डिनेटर सुरभि अग्रवाल व जितेंद्र कौशिक समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल