November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम स्वास्थ्य विभाग जोन क्रमांक 1,2,3,4,5 की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में आज अपने प्रभार वाले जोन नम्बर 3 एवं 5 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर कार्यवाही की| जोन क्रमांक 5 के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर 43 में आज जोन की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने वार्ड में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की गिनती स्वतः करवाई, इस दौरान वार्ड के निर्धारित 40 सफाई कामगारों में 25 सफाई कामगार ड्यूटी पर मिले एवं 15 सफाई कामगार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने वार्ड के अनुबंधित सफाई ठेकेदार आदित्य इंटरप्राइजेस पर 15000 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी  भूषण ठाकुर को दिये एवं पुनरावृति होने पर सफाई ठेका निरस्त करने की कड़ी कार्यवाही व्यवस्था सुधार हेतु करने की चेतावनी सफाई ठेकेदार को दी | इसी प्रकार आज जोन 5 की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन के तहत भक्तमाता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के अशोका मार्ट साकेत विहार में कचरा फैलाये जाने पर सम्बंधित दुकान मालिक पर 10000 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर को दिये एवं दुकान मालिक को कचरा फैलाये जाने की पुनरावृति होने पर भविष्य में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी | जोन 3 की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी  डी. श्रीवास को जोन के तहत आने वाले शंकर नगर वार्ड नम्बर 30 में खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने पर सम्बंधित पर 5000 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश पूर्व में दी गयी समझाइश के बावजूद खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने पर दिये | खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने से वह नाली के भीतर जा रहा था एवं नाली की निकास व्यवस्था जाम हो रही थी, इसे गंभीरता से लेते हुए जोन की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बंधित पर जुर्माना करने के निर्देश दिये |

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT