ग्राम पंचायत का फर्जी सीईओ बंन कर लोगों से करता था ठगी मड़वास चौकी प्रभारी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
HNS24 NEWS June 11, 2021 0 COMMENTS
अरुण गुप्ता6264644793
मड़वास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां ग्राम पंचायत का फर्जी सीईओ बन कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा एवं टीम द्वारा धोखाधड़ी कर भोले भाले लोगो का अंगूठा लगवाकर उनके खाते से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने वाले आरोपी रवि जैसवाल उर्फ बब्बू उर्फ मंगू पिता राजेश जैसवाल 26 वर्ष निवासी बैरिहा टोला मड़वास को गिरफ्तार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
यह था पूरा मामला
पीड़ित राजवती सिंह गोंड निवासी बहेरहा ने चौकी मड़वास में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने प्रधान मंत्री आवास योजना का खाते का पैसा चेक करने के बहाने धोखाधड़ी करके उसके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और बोला कि अभी जानकारी नहीं मिल पाएगी अभी सर्वर डाउन है, उपरोक्त शिकायत की तस्दीक उपरांत मामला पंजीबद्ध किया कि इसी प्रकार एक दूसरा मामला आया जिसमें फरियादी सारंगवती यादव पति राममिलन यादव निवासी डोल तथा उसकी पुत्री ने शिकायत किया कि एक व्यक्ति द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेरे तथा मेरे पुत्री के खाते से रुपए ऐंठ लिए और बोला कि सर्वर डाउन है ।उपरोक्त मामले गंभीर होने के कारण चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई एवं एक अभियुक्त रवि जैसवाल उर्फ बब्बू उर्फ मंगू पिता राजेश जैसवाल 26 वर्ष निवासी बैरिहा टोला मड़वास को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि ऐसा वह और भी कुछ लोगो के साथ कर चुका है । जिसके बाद उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।कार्यवाही में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा, ए एस आई ओ पी गौतम ,एएसआई आरबी सिंह, प्रधान आरक्षक हृदय लाल,आरक्षक सुनील तथा संजय का विशेष योगदान रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल