November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर / 31 मई / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र के एनडीए सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी व भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान “सेवा ही संगठन ” कार्यक्रम के तहत आज सुंदर नगर वार्ड के अश्वनी नगर में वहां बस्ती में लोगों को मास्क, सेनीटाइजर , भाप के लिए मशीन व कुछ जरूरतमंद लोगों को सूखा राहत भी वितरण किया गया ।अरविंद दीक्षित वार्ड के राजेंद्र नगर गोवर्धन चौक में भी वहां के लोगों को व भगवती चरण शुक्ला वार्ड के कुंद्रा पारा में बस्ती के निवासियों को सैनिटाइजर , मास्क वा भाप मशीन एवं फेस शिल्ड का वितरण किया गया वं कोविड-19 से इन्हीं सब माध्यमों का उपयोग कर बचने की सलाह दी गई।

अग्रवाल ने आज मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर लोगों को लोगों से कहा कि मोदी सरकार में आम गरीब आदमी के लिए जितनी भी योजनाएं चालू की है , सभी योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है किसान सम्मान, निधि उज्जवला योजना, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति , राम मंदिर का निर्माण , एनआरसी ,तीन तलाक जैसे बड़े बड़े मुद्दों को इस सरकार ने 7 साल में सुलझाया है ।

अग्रवाल ने कहा किछत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य की सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी पर कांग्रेश ने पग पग पर आपके साथ विश्वासघात किया । कांग्रेस ने चुनावी वादों को पूरा करना तो दूर जनता को लूटने की नई नई योजनाएं ले आई है ।बिकास कार्य पूरा बंद है । केंद्र सरकार द्वारा जो राशन कोरोना कॉल में जनता के लिए भेजा गया था वह राशन राज्य सरकार के संरक्षण में लूट में चली गई । जनता को राशन ही नहीं मिला । उसी तरह गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की जो योजना थी वह योजना पूरी तरह प्रदेश सरकार के नकारेपन के चलते 2 साल से बंद पड़ा है। गरीबों का लाखों मकान कांग्रेश खा गई । गरीबों का मकान गांव गांव बस्ती बस्ती अधूरा पड़ा हुआ है ।किसी को पहली किस्त नहीं दी गई तो किसी को दूसरी किस्त नहीं दी गई कहीं कहीं पर तो स्वीकृत मकानों का काम आज तक चालू नहीं हो पाया है । केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होने के बावजूद राज्य सरकार अपना अंश नहीं दे पा रही है। राज्य सरकार पूरी तरह आर्थिक कंगाली के दौर पर पहुंच गई है । जिसके चलते लाखों गरीबों को मकान से वंचित किया गया ।

आज तीनो कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू जिला महामंत्री रमेश ठाकुर पार्षद मृत्युंजय दुबे रामकिंकर सिंह , मनीषा चंद्राकर ,महेश शर्मा, ललित जय सिंह , मुकेश पंजवानी, संजू नारायण सिंह ठाकुर, अमित शर्मा ,रंभा चौधरी सचिन सिंघल ,माया शर्मा, सचिन मेघानी , अनीता देवांगन अनु रागाघाटे, जय शर्मा, सुमित शर्मा ,भूषण साहू , प्रसाद यादव ,बॉबी खनूजा, कृपाराम चतुर्वेदी, वेद सॉरी ,अतुल यादव , प्रकाश जोशी, आरती शुक्ला, गौरी राव ,उर्वशी शुक्ला, शंकर बरोड़े, मनीष साहू, गुड्डू ओझा ,सुनील शर्मा, अमजद कुरेशी ,इसराइल खान , दाऊ लाल साहू, रामेश्वर साहू, लक्ष्मी यादव, पुष्पराज गुप्ता, बसंत विश्वकर्मा ,विद्या साहू ,मेरी फ्रांसिस, कमल रंधावा, अरोरा , गौरी राव चित्रलेखा, शीश रेखा रावत, परमेश्वर धृतलहरें ,डॉ गजवानी ,शेरू कुमार ध्रुव, नारायण कुर्रे ,गौरव कुमार , सहित बस्ती के लोग उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT