थाना राखी क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर में लूट करने वाले 04 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार
HNS24 NEWS May 31, 2021 0 COMMENTSरायपुर- शिकायत कर्ता भुवन साहू ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जौंदा में रहता है तथा स्वयं का हाईवा ट्रक क्रं0 सी जी/04/एम/7769 को चलाता है। दिनांक 30.05.2021 को प्रार्थी अपनी हाईवा ट्रक को लेकर अपने बडे भाई टेसु साहू के साथ रेत भरने कुम्हारी (चम्पारन) गये थे रेत भरकर करीबन 03ः40 बजे कुम्हारी से रायपुर के लिए निकले नवा रायपुर पहंुचने पर प्रार्थी एवं उसके भाई को नींद आने के कारण हाईवा को नहर के पास सडक किनारे खडी कर हाईवा का दोनो दरवाजा खोलकर सो गये करीबन 05ः00 बजे एक मोटर सायकल मंे तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह मंे मास्क लगाकर आये और दो व्यक्ति नीले रंग जैसा एक्टीवा टाईप स्कुटी मंे पीछे थे वह भी साथ मंे आये थे। मोटर सायकल मंे से एक व्यक्ति प्रार्थी तरफ आया व दो लोग प्रार्थी के भाई के तरफ वाले दरवाजा के पास खडे थे जो प्रार्थी को उठो थोड़ा काम है, कहकर उठाया और धमकाते हुये प्रार्थी के हाथ से मोबाइल रियलमी कंपनी को लूट लिया विरोध किया तो प्रार्थी को मारने के लिए हाईवा में रखा पेचकश को उठाया उसी समय बोनट मंे रखंे पर्स जिसमंे 500-500 रूपये के 30 नोट कुल 15,000 रूपये को पर्स सहित लूट लिया। प्रार्थी विरोध किया तो उसके बडे भाई तरफ खडे दो लोगांे में से एक लडका प्रार्थी तरफ आकर मुंह में एक मुक्का मारा जिससे प्रार्थी के होंठ मे चोट लगी और मारकर भागने लगा उनकी मोटर सायकल में एक व्यक्ति पहले से मो0सा0 को चालू करके खडा था तथा पीछे नीले रंग जैसा एक्टीवा टाईप गाडी मंे दो व्यक्ति खड़े थे। प्रार्थी तथा उसका भाई उन तीनो लुटेरांे का पीछा करने लगे तो उनके मोटर सायकल बंद हो गया जिसे छोड़ कर भागने लगे एवं बेल्ट तथा चैन निकाल कर प्रार्थी एवं उसके भाई को गाली देते धमकाते हुये वापस दौडाने लगे तथा बाद मे तीनो लुटेरे पैदल भाग गये एवं नीले रंग की एक्टीवा टाईप गाडी वाले दोनो लडके भी चैक तरफ भाग गये दोनो गाडी वाले पांचो लडके घटना मे शामिल थे। जिनके द्वारा प्रार्थी के हाईवा गाडी में चढकर धमकाते हुये व पेचकश निकाल कर डराते हुये मोबाइल फोन एवं नगदी 15,000 रूपये पर्स सहित लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 72/21 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी राखी ए.ए.अंसारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना राखी की विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं उसके भाई से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहनों के संबंध में भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा वाहन स्वामी को चिन्हांकित करने मंे सफलता प्राप्त हुई जिसके आधार पर डी.डी. नगर रायपुर निवासी राजेन्द्र देवांगन को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में राजेन्द्र देवांगन द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने प्रयास किया जा रहा था, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेन्द्र देवांगन ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने 04 अन्य साथी परसा सहारे, जयदीप देवांगन, अमित कुमार सोनी एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन, नगदी 12,500/- रूपये, पेचकस एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एच/4273 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एन ए/0153 को जप्त किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी/अपचारी
01. राजेन्द्र देवांगन पिता देव आशीष उम्र 19 साल निवासी डी डी नगर रायपुर।
02. परसा सहारे पिता स्व0 ईश्वर सहारे उम्र 19 साल निवासी डंगनिया थाना डी डी नगर रायपुर।
03. जयदीप देवांगन पिता राहुल देवांगन उम्र 20 साल निवासी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
04. अमित कुमार सोनी पिता लक्ष्मी प्रसाद सोनी उम्र 20 साल निवासी अश्वनी नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
05. एक अपचारी बालक।
आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक ए.ए.अंसारी, सउनि. डी डी वर्मा, सउनि. गुलाब सिन्हा, प्र.आर. छबीराम साहू, आर. सुनील शर्मा, ईश्वरी गायकवाड़ एवं किशन बंजारे थाना राखी का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- आज आया जनादेश समग्रता में भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
- घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
- उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई