November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

कसडोल : विद्युत दर में बढ़ोतरी एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर कसडोल विधायक संदीप साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले पांच माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब बिजली दो चार घंटे के लिये बंद न हो छत्तीसगढ़ के अधिकतर गाँवो में रात में तो बिजली की स्थिति और भयावह हो जाती है। घंटो बिजली गुल होने से आम जनता परेशान है भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। वही एक तरफ अघोषित बिजली कट रही है वहीं दूसरी ओर विद्युत दर में बढ़ोतरी कर सरकार आम जनता के जेब में डाका डालने का कार्य कर रही है।

उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आम जनमानस के साथ छलावा किया है। लोकसभा चुनाव के मतदान के तुरंत बाद ही बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिससे आम जनमानस बहुत त्रस्त हो चुके हैं आमदनी में लगातार गिरावट और बेतहाशा बढ़ती हुई चौतरफा महंगाई की मार के बाद अब उपभोक्ताओं को यह बिजली के बिल में बढ़ोतरी का अतिरिक्त बोझ भी सहन करना पड़ेगा आम जनमानस की समस्याओं को लेकर सरकार को कोई ध्यान नही आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब मध्य वर्ग को इस प्रस्तावित अतिरिक्त बोझ से राहत देने हेतु बिजली दरों में बढ़ोतरी का निर्णय को भाजपा सरकार तुरंत वापस लेकर आम जनता को राहत देने का काम करना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT