93 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत के अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का किया गया शिलान्यास
HNS24 NEWS May 16, 2021 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से अरपा उत्थान एवं तट सँवर्धन कार्य का शिलान्यास किया। जहां पर उन्होंने कहा कि इच्छा थी कि मैं वहां बिलासपुर कार्यक्रम में उपस्थित रहूं, अर्पा नदी का दर्शन करता और लोगों से मुलाकात भी होती लेकिन कोरोना के चलते इसे वर्चुअल ही शिलान्यास किया गया ताकि कार्य में कोई रुकावट ना हो और तेजी से काम शुरू हो सके और बिलासपुर वासियों ने सपना देखा था और हम सब के सपने हैं वह साकार हो सके क्योंकि हम सब का बहुत भावनात्मक लगाव हैं इसके लिए हमने अरपा बचाओ आंदोलन हम सब ने किया था और पद यात्राएं भी बिलासपुर के लोगों ने की थी मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उस टाइम हमारे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी थे अन्य साथी भी हजारों की तादाद में नर-नारी भी उपस्थित हुए थे जो संघर्ष किए है, आज वह पूरा हो रहा है मैं इसके लिए पुनः आप सभी को बधाई हो शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बिलासपुर में 93 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत के अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया।
बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा अर्पा नदी के दोनों तरफ रोड बनेंगे लाइट लगेगी 93 करोड़ 70 लाख की लागत से कार्य किया जाएगा और इस तरह सौंदर्यीकरण किया जाएगा सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। गृह मंत्री वाह बिलासपुर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू किया तो लोग हंसते थे आज नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना कारगार साबित हो रही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने कहा अर्पा नदी को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा और पानी भरा रहे पानी की कमी ना हो नदी में कचड़े हैं उसको हटाने का काम भी किया जाएगा अरपा नदी के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए इस प्रोजेक्ट में ऐसी व्यवस्था की जाएगी और अरपा नदी को सुंदर ढंग से सजाया जाएगा मंत्री ने यह भी कहा कि हमारे राज्य गीत है उसका पहला अक्षर अर्पा है।