November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : छ ग में कोरोना पर सियासत जारी है कोरोना मामले और सीएम भूपेश बघेल से मीटिंग मामले में निशाना साधते हुए  सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हम इतने अछूत नहीं हैं कि हमसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न मिले। हम मिलकर उन्हें सुझाव देना चाहते थे।लेकिन दस अधिकारियों के बीच बैठक करने वाले मुख्यमंत्री ने बैठक के लिए समय नहीं दिया. जबकि वर्चुअल बैठक के लिए अधिकारियों के फोन आने लगे।

कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है। कांग्रेस को बताना चाहिये संसद का विरोध कर रही है तो प्रदेश में विधानसभा भवन का निर्माण किस लिये करवा रही है।

सुनील सोनी ने कहा कोरोना से लड़ने के लिये टीका इस समय पर महात्वपूर्ण अस्त्र है ,लेकिन इस पर कांग्रेस की प्राथमिकता में टीकाकरण नहीं बल्कि उस पर टिप्पणी जरूरी है। प्रदेश में समय रहते टीकाकरण प्रांरभ कर दिया जाता तो जो परेशानियां वर्तमान हो रही है। वह नही होती है और प्रदेश में जनमानस की सुरक्षा में अहम कदम होता।
टीकाकरण को लेकर संसद सुनील सोनी ने कहा इस महामारी काल में अंत्योदय की चिंता से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको अन्न योजना के तहत 80 करोड़ जनता को इस काल में राशन सुलभ करवा रहे है।

सोनी ने कहा गांव के स्तर पर कोरोना की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। उपचार के अभाव में लगातार लोगों की मौते हो रही है। प्रदेश की सरकार को जरा भी इसकी चिंता नही है। समय रहते उपाचार नही मिलने स्थिति कहीं और चिंताजनक न हो जाये इसकी चिंता करने की जरूरत है। लेकिन प्रदेश की सरकार में अपसी संवाद नहीं बजाय विवाद अधिक है। गांवों के स्तर को कोई सुविधा नही है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता चुकाना पड़ रहा है।

.जब प्रदेश मे मजबूत विपक्ष सरकार से संवाद करना चाहता है तो प्रदेश की सरकार इससे बचना चाहती है। हम प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर सुझाव देना चाहते है। लेकिन प्रदेश की सरकार विर्चुअल बैठक करने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।
सांसद सुनील सोनी ने ऑनलाइन शराब बिक्री पर कहा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ऑनलाईन शराब बेचना अधिक है। जनता की जरा भी चिंता होती तो शराब के बजाय दवा सुलभ करने के दिशा में कार्य करती है। पूरे प्रदेश में इस कोरोना काल के बाद भी अवैध तरीके से शराब बिक रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के बजाये उसे प्रोत्सहित करने प्रदेश की सरकार जुटी है। युवाओं की आयु बढ़ाने का काम सरकार करे शराब बेचकर आय बढ़ाने का नहीं। कोरोना पर विशेषज्ञों से सलाह और सुझाव लेकर कोरोना से लड़ाई की नीति तैयार की जाए.  फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का बीमा कराया जाए।

सुनील सोनी ने कहा इस प्रदेश में इस कोरोना काल में कई अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना सेवा कार्य के दौरान हुई है। इस सारे लोगों के परिजनों की कलेक्टर को निर्देश कर सुध ले,उनकी बीमारी उनकी स्थिति की जानकारी ले उनके सहयोग करे सरकार।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT