कांग्रेस सरकार ने आते ही जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की : मनीष जग्यासी
HNS24 NEWS December 18, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,मंत्री टी.एस, सिंह देव , ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया व् इनके फैसले का स्वागत किया की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही चुनाव घोषणा पत्र केअनुरूप जनता से किये वादे के अनुसार तीन घोषणा पर अमल किया और 16.65 किसानो का 6100 करोड़ कर्जा माफ़ ,धान खरीदी 1700 से अब 2500 रूपए होगी ,और झीरम घाटी घटना की एस आई टी से करने का निर्णय लिया !
घोषणा पत्र के अनुसार सरकार बनते ही 10 दिन में किसानो का कर्जा माफ़ की बात कही गई थी , कांग्रेस सरकार के इस निर्णय से लाखो लोगो को फायदा होगा और कर्ज मुक्ति से राहत की साँस लेंगे ये ,और धान की कीमत बीजेपी सरकार के समय 1700 रूपये थी जिसके कारन किसानो को धान में नुक्सान उठाना पड़ता था और इस वजह हर किसान कर्जदार हो गया था इन दो फैसलों से किसान काफी खुश हैं और गाँव गाँव में फटाके फोड़े गए और दिवाली जैसा माहौल था ,और कांग्रेस का तीसरा फैसला झीरम घाटी की घटना को लेकर है जिसमे शहीद हुए लोगो को अभी तक न्याय नहीं मिला और बीजेपी सरकार ने इसकी जांच में हमेशा आना कानी की इसलिए इस मामले की जांच एस आई टी से करने का निर्णय लिया फैसला स्वागत योग्य जिससे सच्चाई सामने आ जायेगी, ये तीनो फैसले जनता की जरुरत और मांग थी कांग्रेस सरकार ने आते ही जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की है।