कोविड अस्पतालों में एक साल में 6957बिस्तरों की क्षमता बनाई अब तीन गुना करने का लक्ष्य..
HNS24 NEWS April 10, 2021 0 COMMENTSरायपुर,10अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों के विभिन्न स्तरों पर उपचार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए युद्धस्तरीय प्रयासों के चलते प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या 6 हजार 976 हो गयी है ,जिसे बढ़ाकर 19 हजार 472 किया जाना प्रस्तावित है।मार्च 2020 की स्थिति में कोविड प्रभावितों की देखभाल और उपचार के लिए विशिष्ट अधोसंरचना नगण्य थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुस्तरीय तथा बहुआयामी प्रयासों के सख्त निर्देश दिए थे जिसके कारण वर्ष 2021 के शुरूआती दौर में आईसीयू, एचडीयू, वेंटीलेटर बिस्तरों की संख्या बढ़कर 343 हो गई , जिसमें 247की वृद्धि की योजना है। ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या इस वर्ष के प्रारंभ में बढ़कर 2 हजार 665हो गई है , जिसमेें 4472 की वृद्धि की योजना है।इसी प्रकार सामान्य बिस्तरों की संख्या फिलहाल 3968 हो गई है ,जिसमें 7777की वृद्धि की योजना है ।इस प्रकार तीनों श्रेणियों के बिस्तरों को मिलाकर अभी 6976 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है जिसे बढ़ाकर 19472 किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में मरीजों भर्ती संक्रमण की गंभीरता के अनुसार किए जाने हेतु भी व्यापक जागरूकता एवं जनसहयोग अपेक्षित है,जिससे ज्यादा गंभीर मरीजों को उनके संक्रमण की तीव्रता के क्रम में बिस्तर उपलब्ध कराए जा सकें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल