संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा डॉ राजाराम त्रिपाठी संपादक “ककसाड़” पुरुस्कृत : अपूर्वा त्रिपाठी
HNS24 NEWS February 10, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : दिल्ली 08 फ़रवरी को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा साहित्य एवं पत्रिका संपादन समारोह का आयोजन दिनांक 8 फ़रवरी, 2019 को सायं हिंदी भवन , विष्णु दिगंबर मार्ग , नई दिल्ली में किया गया . जिसमें वर्ष 2018 के लिए हिंदी भाषा में पत्रिका ककसाड़ को पुरुस्कृत किया गया . यह पुरुस्कार डॉ. महेश शर्मा , माननीय संस्कृति मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा पत्रिका के संपादक डॉ. राजाराम त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, उत्तरीय तथा रुपए पचास हजार प्रदान गया . समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश गुप्ता , पूर्व आई .एफ.एस (विदेशों में भारत के पूर्व राजदूत एवं कुलाधिपति , अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा तथा प्रौदोगिकी विश्वविद्यालय ) द्वारा की गयी . इस अवसर पर प्रो. विद्युत् चक्रवर्ती , कुलपति , विश्वभारती -शांति निकेतन , पश्चिम बंगाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे . डॉ . रामशरण गौण , अध्यक्ष , दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड एवं डॉ लोकेश शर्मा , महानिदेशक , दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड भी उपस्थित रहे .
अपने अभिभाषण में डॉ. महेश शर्मा , माननीय संस्कृति मंत्री ने भारतीय संस्कृति की महान ‘गुरु -शिष्य ‘ परंपरा के बारे में बात की और कहा की भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी संस्कृति और विविधता में एकता को विश्व में आज भी लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं . ककसाड़ की नवीन प्रति मंत्री को भेंट की गयी ।.
अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों में साहित्यकारों में लल्लन प्रसाद ,दैनिक जागरण , डॉ. कमल किशोर गोयनका ,उपाध्यक्ष केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा , रामदेव धुरंधर, मारीशस से आये हिंदी के वरिष्ठ कथाकार और लाल शुक्ल सम्मान से सम्मानित ने कहा की वे नियमित ककसाड़ पढ़ते हैं , शशि श्रीवास्तव रंगमंच से जुडी रंगकर्मी , लहरी राम मीणा, साहित्यकार , पूनम कुदेसिया , आकाशवाणी उद्घोषिका, कुसुमलता सिंह , साहित्यकार एवं ककसाड़ पत्रिका की प्रकाशक आदि की उपस्थिति विशेष रही . वहां माननीय अतिथियों और मूर्धन्य साहित्यकारों को ककसाड़ की प्रतियाँ भेंट की गयी . प्रो. विद्युत् चक्रवर्ती ने कहा की पत्रिका को वहां की लाइब्रेरी में भेजा जाना चाहिए । उल्लेखनीय है की इस अवसर पर विभिन्न विधावों के वरिष्ठ रचनाकारों और हिंदी, उर्दू एवं पंजाबी भाषा की पत्रिकाओं के संपादकों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया . उल्लेखनीय है की इस राष्ट्रीय सम्मान को प्राप्त करने वाली “ककसाड़ ” , प्रदेश की पहली पत्रिका है। इस खबर से पूरे छत्तीसगढ़ में तथा विशेषकर बस्तर अंचल के साहित्यकारों तथा साहित्यप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल