November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 30 मार्च 2021/ रायपुर जिले में 58 शासकीय चिकित्सालय और केन्द्रों में कोरोना के जांच और निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह 57 निजी चिकित्सालयों में कोरोना के सःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। पात्र नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं।

कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मीरा बघेल ने सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर मरीजों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य वाले नागरिकों को न्यूनतम एम.बी.बी.एस वाले डाक्टर का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। यह भी उल्लेखनीय हैं कि आगामी 1 अप्रैल गुरूवार से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराया जा सकता है।

वे शासकीय चिकित्सालय जहां निःशुल्क कोरोना वायरस की जांच और टीकाकरण की सुविधा है उनके नाम हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन ग्राउंड, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, माना, शहीद स्मारक भवन, रजबंधा, आयुर्वेदिक कॉलेज, जी.ई. रोड़, जिला चिकित्सालय पंडरी, सिविल अस्पताल, माना, रेलवे मंडल अस्पताल, श्री भोला कुर्मी धर्मशाला, आजाद चैक, हमर अस्पताल, गुढ़ियारी, हमर स्वास्थ्य केंद्र, भाठागांव, सियान सदन, गुढ़ियारी,, आश्रय स्थल, मोवा, मितान भवन, भनपुरी, संत रविदास भवन, काशीराम नगर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, बहेसर, 10 बिस्तर अस्पताल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खोखोपारा, डी.डी. नगर, मठपुरैना, राजातालाब, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, लाभांडी, खैरखंट, परसदा, उरला, बोरियाकला, हीरापुर, चंगोराभाठा। इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अभनपुर, गोबरा नवापारा, तिल्दा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आरंग, राखी, बीरगांव, खरोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊपरवारा, खिलोरा, तोरला, मानिकचैरी, खोरपा, चम्पारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरसींवा, दोंदेकला, मांढर, सिलयारी, भानसोज, रीवा, कुरुद कुटेला, चंदखुरी, मंदिरहसौद, फरफौद, बंगोली, गोगांव, श्री भोला कुर्मी धर्मशाला, रामनगर में भी कोरोना की जांच और टीकाकरण की निःशुल्क व्यवस्था है।

ऐसे निजी चिकित्सालय जहां सशुल्क टीकाकरण की सुविधा हैं उनके नाम हैं- एम.एम.आई. नारायणा हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ डेंटल एण्ड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, यशोदा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, कान्हा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल, कालडा बर्न प्लास्टिक सर्जरी केंद्र, श्री मां शारदा आरोग्यधाम हॉस्पिटल, बालको मेडिकल सेंटर, लालमती मल्टी स्पेशलिटी एच.डी.सी., श्री हरिकिशन हॉस्पिटल, देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल, आस्था विनायक मैटरनिटी केंद्र, विद्या हॉस्पिटल किडनी केंद्र, रूपजीवन हॉस्पिटल, वैदेही हॉस्पिटल, सना हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल, अंजली चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आशादीप हॉस्पिटल, आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल, ममता नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी, निरोग्यम हॉस्पिटल पी.वी.टी. एल.टी.डी., श्रेयांस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पी.वी.टी.एल.टी.डी., सुयश इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साईस पी.वी.टी. एल.टी.डी., स्वास्तिक नर्सिंग, वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, श्री दानी केयर हॉस्पिटल, एकता इंस्टिट्यूट ऑफ चाईल्ड हेल्थ, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ मेडिकल आर.सी., श्री साई पैकरा हॉस्पिटल, मेघा पॉलीक्लीनिक, अग्रसेन हॉस्पिटल, कंवर नर्सिंग होम, एन.के.डी. हॉस्पिटल मैटरनिटी केंद्र, सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एम.एच., संत गरीबदास आई हॉस्पिटल, शाह नर्सिंग होम, सर्व ट्रामा हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री राम हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, आयुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मेडिकल रिसर्च सेंटर, मां शारदा नर्सिंग होम, मित्तल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्री नारायणा हॉस्पिटल, श्री अनंत साई हॉस्पिटल, श्री मेडिसाईन हॉस्पिटल, श्री संकल्प मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्ट्टीयूट पी.वी.टी. एल.टी.डी, वी वाय इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस पी.वी.टी. एल.टी.डी।
निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 पर संपर्क किया जा सकता है

अगर किसी भी नागरिक को सर्दी, खांसी, बुखार, साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो या कमी हो, तो उसे तत्काल कोरोना की निःशुल्क जाँच करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना का नया लक्षण सामने आया है। इसमें प्रभावित व्यक्ति को एकाएक बेहद कमजोरी लगती है लेकिन उन्हें सर्दी या बुखार आदि नहीं आता है, ऐसे में व्यक्ति कोरोना की जांच नहीं कराता और स्थिति एकदम गंभीर होने पर जांच या ईलाज के लिए आता है। ऐसे लक्षण में भी कोरोना की जांच कराने की सलाह दी गई है। इस संबंध में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं अथवा निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 या अधिक जानकारी के लिए 7869019063 में संपर्क किया जा सकता है। यह भी बेहद जरूरी है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाए, 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखे और कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाए। एम्स, मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालाय, सहित माना, लालपुर और आर्युवेदिक काॅलेज हास्पिटल आदि में कोरोना के ईलाज की व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT