बैंक अधिकारी कर्मचारीयो ने किया प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन, मार्च में लगातार चार दिन बैंक बन्द रखने का ऐलान
HNS24 NEWS March 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर : चित्रा पटेल : बैंक अधिकारी कर्मचारीयो ने किया प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन, मार्च में लगातार चार दिन बैंक बन्द रखने का ऐलान।
ज्ञातव्य हो कि हाल ही में बजट में वित्तमंत्री द्वारा कुछ सरकारी उपक्रमों के निजीकरण की मंशा जताई गई, जिसमे चार बैंको का भी नाम लिया गया है, ये चार बैंक कौनसे होंगे ये अभी स्प्ष्ट नही है लेकिन बैंक कर्मचारी संगठनों ने अभी से लामबंद होना शुरू कर दिया है व सारे देश मे प्रदर्शन व आंदोलन की रूपरेखा बना ली है, इसी तारतम्य में आज 15 व कल 16 मार्च को सभी बैंक अधिकारी व कर्मचारी संगठन देशव्यापी हड़ताल पर जाएंगे, इसके पूर्व 13 व 14 मार्च को क्रमशः दूसरे शनिवार व रविवार होने के कारण बैंक बन्द रहे, जिसके कारण बैंक पूरे चार दिन पूर्णतः बन्द रहेंगे, सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में व बैंक यूनियंस के समर्थन में 17 मार्च को जीआईसी व 18 मार्च को एलआईसी द्वारा भी देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है, सेंट्रल बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आंदोलनों के बाद भी अगर केंद्र सरकार अपने निजीकरण के फैसले को वापस नही लेती तो बैंक यूनियन विशेषकर युवा बैंकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना चुके है, आज के प्रदर्शन में रायपुर व आसपास के 1000 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक मोतीबाग के प्रांगण में इकठ्ठा हुए व जोरदार नारों से अपना विरोध प्रदर्शित किया , शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा कि निजीकरण ना केवल बैंक कर्मचारियों अपितु आम जनता के लिए भी अहितकारी होगी, चूंकि निजी कम्पनिया केवल लाभ के लिए कार्य करती है व उनका लोकहित के कार्यों से कोई सरोकार नही होता है वही लोक उपक्रम बैंक्स सरकार की हर योजनाओं को आमजन तक पहुचाने का व बैंकिंग सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करती है, इसलिए इस आंदोलन में ना केवल बैंक अधिकारी व कर्मचारी बल्कि आम जनता को भी अपना पूरा समर्थन देना चाहिए, उक्त आंदोलन में छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव शिरीष नकगुंडवार, एसबीआई से विजय बख्शी, शकील साजिद शामिल थे।