November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

पारस राठौर : मंदसौर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 25 फरवरी को OMO के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदने का प्लान बना रहा है. इस बॉन्ड को खरीदर RBI इसे रिटेल निवेशकों को बेचेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इन बॉन्ड्स की खरीदारी से मार्केट में लिक्विडिटी को सपोर्ट मिलेगा. देश की मौजूदा स्थिति और आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए आरबीआई की ओर से यह फैसला लिया गया है. बता दें इससे पहले सेंट्रल बैंक ने भी करीब 20 हजार करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे हैं.

आपको बता दें इन बॉन्ड्स के जरिए RBI सरकार को फंड उपलब्ध कराती है. देशभर में फैली महामारी के बीच सरकार ने कई राहत पैकेज का ऐलान किया. इसके साथ ही आगे देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए RBI फंड जुटाने में लगी हुई है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले दिनों कहा था कि वह सरकार को 12 लाख करोड़ रुपए का फंड मुहैया करा सकते हैं, जिससे सरकार के बॉरोइंग प्रोग्राम को काफी मदद मिलेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई आगे भी सरकार को यह मदद जारी रखेगा.

सरकारी बॉन्ड्स एक डेट इंस्ट्रूमेंट हैं, जिसको खरीदा और बेचा जाता है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इसे जारी किया जाता है. इसके अलावा लिक्विडिटी क्राइसिस की स्थिति में इन बॉन्ड की जरूरत होती है, जिसके जरिए सरकार बाजार से पैसे जुटाती है. परेशानी के समय में इन बॉन्ड्स को जारी करके पैसे जुटाए जाते हैं. बता ये बॉन्ड शॉर्ट और लॉन्ग दोनों समय के लिए जारी किए जाते हैं.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT