माओवादी अभियान के दौरान कोरसागुड़ा-लिंगागिरी के मध्य जंगलों से 04 माओवादी गिरफ्तार
HNS24 NEWS February 16, 2021 0 COMMENTSबीजापुर : दिनांक 16.02.2021,माओवादी अभियान के दौरान कोरसागुड़ा-लिंगागिरी के मध्य जंगलों से 04 माओवादी गिरफ्तार किया गया। यह माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बासागुड़ा-तर्रेम के मध्य प्राईवेट वाहन सुमो में बम विस्फोट करने की घटना में शामिल थे।
पूरा मामला
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 16.02.2021 को थाना बासागुड़ा से जिला बल, कोबरा204, केरिपु एवं एसटीएफ का संयुक्त बल राजपेंटा, कोरसागुड़ा, लिंगागिरी की ओर निकले थे ।
अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 04 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
*1. सेमला आयतू पिता मंगू जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष (DAKMS सदस्य)*
*2. सेमला सोनू पिता बुधराम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया सदस्य)*
*3. पूनेम दशरू पिता पाण्डु उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर)*
*4. सेमला चिलकू मंगू जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया, (मिलिशिया सदस्य)* सभी निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुडा जिला बीजापुर है । जो थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.2020 को बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग पर राजपेंटा पुलिया के पास सुमो वाहन को बम विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल थे । थाना बासागुड़ा, केरिपु, कोबरा 204 एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायीक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल