हमें खेल हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए और हार व जीत लगी रहती है : मंत्री टी एस सिंहदेव
HNS24 NEWS February 1, 2021 0 COMMENTSअम्बिकापुर/ ग्राम पंचायत जगदीशपुर में आयोजीत स्व.शैलूराम मलिक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच 5 गेंद शेष रहते खलीबा मेंड्रा की टीम ने जीता। फाईनल मैच खलीबा मेंड्रा एवं जगदीशपुर के बीच खेला गया, जिसमें जगदीशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में पूरे विकेट खोकर 129 रन बनाये। 14 ओवर में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खलीबा मेंड्रा की टीम ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य अथिति प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव खुद युवाओं के बीच पहुंच कर न सिर्फ मैच का आनंद लिए, बल्कि ग्राउंड में उतर कर बल्लेबाजी भी की। इस दौरान विजेता टीम को राजेश मलिक गुड्डू के द्वारा अपने पिता स्व.शैलूराम मलिक की स्मृति में 41,000 रुपये का पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को 21,000 रुपये का पुरस्कार एवं मैन ऑफ द मैच रवि राजवाड़े को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि खेल आपसी प्रेम, सौहार्द की भावना एवं आपसी एकजुटता की सीख देता है। हमें खेल हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए और हार व जीत लगी रहती है। जीत वाले को भी अपने जीत को बरकरार रखने निरंतर मेहनत करनी चाहिए और हारी हुई टीम को और भी तेजी से आगे आकर पसीना बहाने की आवश्यकता है ताकि अगली मैच वे जीत कर जाये। दोनों ही टीमों ने काफी अच्छी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, निरंतर मेहनत करके आगे बढ़े। इस दौरान औषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सभापति नगर निगम अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, डॉ जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, शैलेष सिंह, राजेश मलिक, शरद राजवाड़े, विनय शर्मा, शैलेन्द्र सोनी, पप्पू साहू, मनोज मुंडा, लालू पांडेय सहित काफी संख्या में आमजन एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल