प्रदेश में अब खुलेंगे होटल व रेस्टोरेंट, एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा व सचिव उमेर ढेबर की मांग पर हरी झंडी
HNS24 NEWS June 25, 2020 0 COMMENTSरायपुर। देश में अनलॉक-1 में ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है, पर होटल-बार-रेस्टारेंट को अनुमति नहीं मिल पाई थी। छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा व एसोसिएशन के सचिव उमेर ढेबर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी और उनके सामने आ रही समस्याओं को रखा था, जिस पर भूपेश सरकार ने अंतिम निर्णय ले लिया है और अब प्रदेश में होटल-बार-रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।
बता दें कि एसोसिएशन ने दो पन्नों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपते हुए बताया था कि होटल-बार-रेस्टारेंट के संचालन में गतिरोध की वजह से इनसे संबंधित अन्य व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में लाखों लोगों का जीवन-यापन इन व्यवसायों से जुड़ा हुआ है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से हर किसी की माली हालत बुरी तरह खराब हो गई है। लिहाजा जरूरी हो गया है कि इस अनलॉक में अन्य व्यवसायों के साथ होटल-बार-रेस्टारेंट को भी संचालित करने की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया था कि जल्द ही इस पर आदेश जारी हो जाएगा। जिस पर आज निर्णय ले लिया गया है और संचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।