November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

अरुण गुप्ता : सीधी : देश में तो वैसे पंचायती राज चल रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नदहा में पंचायती राज को धता बताते हुए तानाशाह सरपंच सचिव अपना सम्राज्य स्थापित किया है प्रशासन जान कर भी सब कुछ अनजान बना हुआ है घोटाला के अलावा भी नदहा पंचायत में ग्रामीण को आज भी मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन द्वारा जारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए ग्रामीण दर दर भटकते हैं ग्रामपंचायत में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। हैरानी की बात यह है कि घर के सदस्यों के नाम मास्टरुल में जारी कर लाखों की राशि हजम कर गए हैं वही पूरे मामले को लेकर कमिश्नर राजेश कुमार जैन कार्रवाई का आदेश दिया है।

जमकर किया घोटाला

मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा के सरपंच सचिव विकास के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया है बीते 3 महीना के अंदर बनी मेन रोड से आंगनबाड़ी केंद्र तक तथा नदहा पुल उत्तर टोला जाने के लिए बनी पीसीसी सड़क वही शिव मंदिर से हरिजन बस्ती मे जाने वाली पीसीसी सड़क उखड़ चुकी है जहां चीख चीख कर भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है। भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल कर प्रशासन को गुमराह करने के लिए उखड़ी हुई पीसीसी सड़क पर मिटटी डलवा दिया गया है। वही नाली निर्माण को लेकर शासन के पैसे को जमकर बंदरबांट किया गया है ग्रामीणों के अनुसार दक्षिण टोला में बनी नाली बेहद ही घटिया क्वालिटी की बनाई गई है भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए ऊपर से सीमेंट का लेप लगाया गया है। कागज की अगर मानें तो पंचायत के अंदर 10 सीसी सड़क एवं पक्की नाली का निर्माण किया गया है वही 13 अन्य निर्माण कार्य भी किया गया है लेकिन जमीनी हकीकत पर कुछ निर्माण हुए ही नहीं है जो हुए भी हैं तो इतने घटिया क्वालिटी के हैं कि 3 महीना के पहले ही उखड़ चुकी है। लेकिन आज तक इस तानाशाह सचिव सरपंच को पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।

नहीं बनी आज तक सड़क
नदहा पंचायत के दक्षिण टोला में कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाई है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के द्वारा चुनाव के समय वोट नहीं देने को लेकर सड़क निर्माण नहीं करवा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर भू माफियाओं ने सरपंच के सह पर कब्जा किया है वहीं मझौली टिकरी मुख्य रोड के किनारे शंभू प्रसाद गुप्ता रमाकांत गुप्ता के द्वारा फर्जी तरीके से बंदोबस्त के दौरान मध्यप्रदेश शासन की जमीन को पट्टा बनवा लिया है और करोड़ों की शासन की जमीन कौड़ियों के दाम पर बेचा जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन की पूरी जमीन पर तथा त्रिशूली नदी का भी पट्टा बनवा लिया है वही दक्षिण टोला में सड़क बनाने के लिए 1 मीटर भू माफियाओं की जमीन फस रही है लेकिन सरपंच के सह पर उक्त जमीन नहीं दिया जा रहा है जबकि मध्य प्रदेश शासन की पूरी जमीनों पर इस माफिया ने कब्जा किया है। प्रशासन भी अभी तक कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है।

सरपंच ने पहुंचाया माफियाओं को फायदा

सरपंच की शह पर शासकीय प्राथमिक पाठशाला नदहा के जमीन के अलावा भी मध्यप्रदेश शासन की जमीन आराजी नंबर 43 स्तयनारायण गुप्ता के घर से पुल तक थी लेकिन सरपंच के इशारे पर माफियाओं ने फर्जी पट्टा बनवा कर पूरी जमीन पर कब्जा किया है। इससे भी बड़ा हैरानी और शर्मनाक बात यह है कि सचिव सुनीता श्रीवास्तव तथा सरपंच इंद्र जीवन गुप्ता के द्वारा माफियाओं को फायदा पहुंचाने हेतु शंभू प्रसाद गुप्ता एवं रमाकांत गुप्ता पिता पुत्र को मेड बाधन कार्य के नाम पर लाखों रुपए की राशि डकारने की तैयारी कर ली गई हैं जहां कागजी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है।

परिजनों के नाम निकाला राशि

नदहा पंचायत भ्रष्टाचार के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर आता है हैरानी और शर्मनाक बात यह है कि सरपंच सचिव का आगे का कारनामा और भी चौंकाने वाला है जहां कार्यों के निर्माण के दौरान पूरे घर के सदस्यों का नाम मजदूरी के नाम पर मास्टर रोल में चढ़ा कर अभी तक लाखों रुपए की राशि निकाली गई है जबकि जमीनी हकीकत पर कोई भी सदस्य कार्य करने नहीं आता है।

शासन की योजनाओं को पाने तरस रहे ग्रामीण

नदहा पंचायत में आज भी ग्रामीण शासन द्वारा जारी योजनाओं में लाभ पाने के लिए तरस रहे हैं। इस गांव में आज भी गरीबों का गल्ला पर्ची नहीं बना है तथा विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन जैसी योजनाओं के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। गांव की गरीब जनता का नाम बीपीएल तथा राशन कार्ड में नाम नहीं है उनका नाम काट दिया गया है वही भू माफिया एवं संपन्न परिवारों का बीपीएल कार्ड बना हुआ है जहां तानाशाह सचिव सरपंच ने पंचायती राज में प्रशासन को करारा तमाचा मारा है पूरे मामले को लेकर कमिश्नर ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

पूरे मामले की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश है ताकि हर नागरिक शासन की कोई भी योजना से वंचित ना रहे नदहा पंचायत में ऐसा कृत्य किया गया है यह बेहद ही शर्मनाक है मैं जांच कर इसकी कार्रवाई करता हूं।

राजेश कुमार जैन
कमिश्नर रीवा संभाग रीवा

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT