यात्री प्रतीक्षालय का हाल बेहाल..! जनपद सीईओ का सरकारी सामानों के संरक्षण में नही है ध्यान : शिवसेना
HNS24 NEWS January 24, 2021 0 COMMENTSबस्तर / तोकापाल । बस्तर अंचल में शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण बड़े ही उत्साह व जनप्रतिनिधियों के बीच फ़ोटो खिंचवाते हुए किया जाता है। लेकिन बाद में जनता के पैसों से बने इन सुविधाओं का ध्यान रखना है वह वे भूल जाते हैं।
इसी तरह का एक मामला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विकासखंड मुख्यालय तोकापाल का है, जहां जनपद पंचायत के सीईओ के लापरवाही व असंवेदनशीलता के चलते जन सुविधा हेतु निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का हाल बेहाल हो चुका है।
बता देंकि लाखों के ख़र्च से बने यात्री प्रतीक्षालय के आसपास झाड़ियां उग गई हैं, असमाजिक तत्वों द्वारा वहां की कुर्सियां तक तोड़ दी गई हैं। अंधेरे का फ़ायदा उठाकर शराब व अन्य नशे के आदि असमाजिक तत्वों ने इस यात्री प्रतीक्षालय को अपना अड्डा बन लिया है।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् अपने नियुक्ति के पश्चात संगठन को मज़बूत करने के लिए लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं और वे सदस्यता के साथ ही क्षेत्र में हुए सरकारी विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जब तोकापाल के यात्री प्रतीक्षालय की बदहाल स्तिथी देखी तब उन्होंने तत्काल जनपद पंचायत के सीईओ को इसकी सूचना देना चाहा पर उनसे फ़ोन पर संपर्क नही हो पाया। उन्होंने कहा कि इस तरह जनता के टैक्स के पैसों से बने सार्वजनिक उपक्रमों या सुविधाओं के निर्माण पर प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय समय पर स्वतः ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति यह साफ प्रदर्शित करती हैकि जनपद पंचायत सीईओ व जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता क्षेत्र के लिए कैसी है ? जल्द प्रशासन द्वारा उक्त यात्री प्रतीक्षालय की स्तिथी सुधारने के लिए जिला कलेक्टर तक उक्त विषय को पहुंचाने और आगे ध्यान नही देने की स्तिथी में प्रदर्शन की चेतावनी उन्होंने दी है।