रायपुर : राजधानी रायपुर के डी डी नगर थाना क्षेत्र का मामला ,दो दिन पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है । इस महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। महिला मुलतः रीवा की रहने वाली है। इसका एक साथी अभी फरार है जिसे गिरफ्तार करने रायपुर पुलिस की टीम रीवा पहुंच चुकी है ।
डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर को सरोना इलाके में रहने वाले विनय चंद्र शुक्ला के मौत की जानकारी पुलिस तक पहुंची। घटनास्थल की जांच की गई तो पता चला कि किसी ने विनय की हत्या कर दी और मकान को बाहर से ताला लगाकर भाग चुका है । पूछताछ करने पर पता चला कि 8 दिसंबर को एक महिला और उसका साथी विनय से मिलने पहुंचे हुए थे ।
यह महिला विनय की पत्नी कंचन थी जो कि रीवा में रहती है विनय और कंचन के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। 8 दिसंबर को विनय से मिलने पहुंची कंचन ने विनय के साथ झगड़ा किया और अपने साथी के साथ मारपीट के दौरान विनायक की हत्या कर दी । दोनों उसका मोबाइल लेकर बिलासपुर के रास्ते वापस चले गए। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो कंचन की भूमिका संदिग्ध लगी पूछताछ करने पर पुलिस के सामने टिक नहीं पाई और सारा सच उगल दिया । उसने बताया कि जब वह मिलने पहुंची थी तो उसके जेवर को लेकर उसका पति विवाद करने लगा विनय ने कंचन पर हाथ उठाया यह देखकर हरिओम बीच-बचाव में आया और इसी आपाधापी में विनय की मौत हो गई । अब पुलिस कंचन के साथी हरिओम की तलाश में है।