सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंत्रियों को दी गई विकास कार्य और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी
HNS24 NEWS December 11, 2020 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंत्रियों को दी गई विकास कार्य और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी।
सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे साथ ही राम वन गमन प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा भी की जाएगी ,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा 70 का बहुमत किसी के लिए भी सपना हो सकता है ।आज हमारी सरकार 70 के बहुमत के साथ 2 साल पूरे करने जा रही है इस दौरान हमने जो भी बड़े कार्य किए उसे अलग-अलग माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में मंडी एक्ट पर राज्यपाल के हस्ताक्षर में हो रही देरी को लेकर कृषि मंत्री का बयान, हमें उम्मीद है राज्यपाल परीक्षण करके जल्द हस्ताक्षर करेंगी ,साथ ही मंडी एक्ट के कानून का रूप लेने तक भी धान खरीदी में कोई समस्या नहीं आएगी, केंद्र सरकार के कृषि कानून पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र के कानून का हश्र देशभर में दिख रहा है, देशभर के किसान चिंता में है लेकिन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है, हमारा कानून भले फिलहाल प्रभावी ना हो लेकिन इस कानून को पार करके कोई कदम नहीं उठाया जाएगा
भाजपा के कार्यकाल के काम स्काईवाक और एक्सप्रेस वे में नज़र आ रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल को सराहा है पसंद किया है हमें अपने कार्यकाल और उपलब्धि के लिए भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है
पिछली सरकार के एमओयू को लेकर कैबिनेट मंत्री का बयान
पिछली सरकार में डॉ रमन सिंह दो बार एक साथ गए लेकिन एक भी काम धरातल पर नजर नहीं आया हमारी सरकार वही एमओयू करती है जिसे धरातल पर लाना संभव हो
जेल में बंद आदिवासियों को लेकर आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बयान आदिवासियों की रिहाई को लेकर मंथन जारी है प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई की जाएगी
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कारवाई शुरु हो चुकी है,उनको अपना प्रमाण पत्र सत्यापित करना होगा