5 राज्यों में कोहरे के असर, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार
HNS24 NEWS December 11, 2020 0 COMMENTSनई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में ठंड के चलते कोहरे का असर हो सकता है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के पांच राज्यों जहां कोहरे के आसार हैं तो वहीं कुछ राज्यों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है.भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिम और पूर्वी यूपी, बिहार, सिक्किम, बंगाल, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे के आसार हैं.वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की आशंका है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं मध्य महाराष्ट्र में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं. अनुमान के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
*उत्तर प्रदेश में फतेहगढ़ रहा सबसे ठंडा स्थान*
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में घना कुहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से खुश्क रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फतेहगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का तापमान 6.7 सेल्सियस रिकार्ड किया गया. विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा लेकिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का और कुछ जगह घना कुहरा छाये रहने का अनुमान है.
*राजस्थान में हो सकती है बूंदाबांदी*
राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के प्रवक्ता केअनुसार, शुक्रवार को राज्य के बीकानेर,उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर जिले में कहीं-कहीं कोहरा हो सकता है. राजधानी जयपुर में भी अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश होने का अनुमान है.
*msnews network*
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय