उत्तर बस्तर डिवीजन की PLGA कंपनी नंबर 05 की 03 वर्दीधारी Hardcore माओवादियों को सुरक्षाबल द्वारा मार गिराया
HNS24 NEWS November 24, 2020 0 COMMENTSकांकेर : जिला कांकेर के थाना रावघाट क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कोसरण्डा एवं पतकालबेड़ा से SSB/DRG/थाना तडोकी एवं रावघाट से पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिये प्रातः 08.00 बजे रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल एवं माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 01 महिला सहित 03 वर्दीधारी माओवादियों का शव (1) बदरु, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कमका गंगालूर, मिलिट्री कंपनी नंबर 05 प्लाटून का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs (2). ज्योति, उम्र 22 वर्ष, निवासी दक्षिण बस्तर, मिलिट्री कंपनी नंबर 05 प्लाटून का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs (3). गुड्डू सलाम, उम्र 26 वर्ष, ग्राम मेचनार, थाना आमाबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर,का सदस्य, Reward Rs 05 Lakhs
घटना स्थल से 01 नग SLR रायफल, 01 नग X-95 रायफल सहित 03 हथियार बरामद की गई।
उल्लेखनीय है कि माओवादियों से बरामद X-95 हथियार वर्ष 2018 में माओवादियों द्वारा रावघाट क्षेत्र में एम्बुश लगाकर BSF बल से लूटा गया था l
नक्सलियों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुये क्षेत्र के आसपास के ईलाके में DRG/SSB/स्थानीय पुलिस बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएसबी श्री विक्रमन, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर. आहिरे एवं अन्य वरिष्ट अधिकारी मुठभेड़ में शामिल बल सदस्यों से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना भी दी तथा घटना के संपूर्ण विवरण के बारे में जानकारी हासिल की गयीl
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी.द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत मानसून के पश्चात् तेज की गई नक्सल अभियान के परिणामस्वरूप विगत 30 दिनों में जिला सुकमा, बीजापुर एवं कांकेर में हुई विभिन्न नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् 07 माओवादियों के शव बरामद करने के साथ-साथ काफी बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ भी बरामद करने में सुरक्षाबलों को सफलता प्राप्त हुई।
On 23rd of November 2020 at around 0800 hrs in the morning three naxal dead bodies including that of a female cadre have been recovered after an exchange of fire between 33 Bn SSB from Kosranda camp (PS Tadoki, District Kanker).
Earlier in the day troops from 33 & 28 Bn SSB along with local forces from Raoghat and Tadoki were out of their respective camps for combing operations.
The recovered naxal dead bodies have been identified as follows:
01) Jyoti, member of PLGA coy no 5 reward Rs 8 lakh
02) Badru, member of PLGA coy No 05, Reward of Rs 5 lakh
03) Guddu, member of PLGA coy No 05, Reward of Rs 5 lakh
Three weapons including one SLR and one X-95 have been recovered from the spot.
The recovered X-95 weapon was looted by Naxals after an ambush on BSF troops in Raoghat area in 2018.
One SSB Head Constable Aman have sustained minor injuries during the action. He is out of danger and being treated in Antagarh PHC Hospital.
Kanker DRG team along with 28 & 33 Bn SSB are searching the nearby jungles for presence of any injured naxal cadres
IGP Bastar Range Shri Sundarraj P, Deputy Inspector General of SSB Shri Vikraman, DIG Kanker Range Shri Sanjeev Shukla, SP Kanker Shri M R Ahire and other senior Police officials visited the spot and gathered more information about the encounter.
The senior officials congratulated the troopers for successful operations and wished the injured Head Constable Aman speedy recovery.
According to Sundarraj P, Inspector General of Police Bastar Range, in the last couple of weeks 07 naxal dead bodies have been recovered by security forces in post monsoon anti naxal operations in Bastar Range.