26 जनवरी गणतंत्र दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता पामेड (कम्यूनिटी पुलिसिंग)
HNS24 NEWS January 27, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : बीजापुर जिला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम पामेड में थाना प्रभारी देवेश राठौर ,उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, पामेड़ जनपद सदस्य रानी सिनू विरा भोइना, पामेड़ सरपंच रमेश चेरपा , डॉ.धीरज महोबिया के सौजन्य से 2 दिवसीय T-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 6 टीम ने भाग लिया था। 6 टीम के बीच में भिडंत के बाद स्टाफ पामेड़ एवम् थाना पामेड़ व सीएएफ (CAF)के संयुक्त टीम के बीच फायनल का मुकाबला हुआ , जिसमें उप निरीक्षक भास्कर शर्मा के कप्तानी में थाना पामेड़ व CAF की टीम 1 रनों से विजयी हुआ । थाना पामेड़ व CAF की टीम को प्रथम पुरस्कार , स्टाफ पामेड़ को द्वितीय पुरस्कार , ग्राम पामेड़ स्टार 11 को तृतीय पुरस्कार दिया जनपद सदस्य रानी सिनु विरा भोईना, व पामेड़ सरपंच रमेश के द्वारा दिया गया। पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान भानु गड्डपा व प्रदीप गड़पा के द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर 50 -50रनों से अधिक की पारी खेलने पर थाना प्रभारी देवेश राठौर के द्वारा बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई। कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत हुए इस खेल में धर्मावरम, जरपल्ली , तोमगुडा , चेरला(तेलंगाना) ,पामेड़ के ग्रामीणों का खेल प्रोत्साहन में विशेष योगदान रहा । कम्यूनिटी पुलिसिंग के इस क्रिकेट मैच आयोजन को देखते हुए जनपद सदस्य रानी सीनू विरा भौइना और पामेड़ सरपंच रमेश चेर पा के द्वारा होली में पुनः क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने की बात कहीं है व पामेड़ जैसा अतिसंवेदशील क्षेत्र जहां कुछ साल पहले यह क्षेत्र मुख्य धारा से पूरी तरह अलग था आज बीजापुर पुलिस के सहयोग से रोड बन चुका है तेलंगाना से लोग पामेड़ आते है बाजार लगता है आते है इस तरह के पहीली बार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से बीजापुर पुलिस व थाना पामेड़ को विशेष धन्यवाद दिया गया । होली में होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से अभी से छत्तीसगढ़ के तेलंगाना से लगे आसपास की टीम व थाना पामेड़ के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव की टी मों में उत्सुकता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म