आदिवासियों की अस्मिता, विरासत व संस्कृति के साथ हो रहा खिलवाड़ःविकास मरकाम
HNS24 NEWS October 31, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वो आदिवासियों की अस्मिता, विरासत व संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है और इसका खामियाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
उन्होने कहा कि कोंडागांव की घटना हो या बलरामपुर की घटना हो या फिर धरमजयगढ़ की घटना हो, सभी जगहों पर आदिवासी समाज की बेटियों के साथ दुष्कर्म व बलात्कार की अमानवीय घटनाएं हुई है और पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा रहा। उपचुनाव हो रहे मरवाही में तो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पुत्र द्वारा आदिवासी समाज की बेटी, जो दो बच्चों की माँ है, उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना भी सामने आयी है। जिस पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। ये सभी घटनाएं आदिवासी अस्मिता को चोट पहुंचाने वाली हैं।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मरकाम कहा कि इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हम आदिवासियों के आराध्य बूढ़ादेव के नाम से राजधानी रायपुर में गोंड़ राजा रायसिंह जगत द्वारा निर्मित बूढ़ातालाब के पिछले हिस्से को पाटकर हमारी विरासत के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नजर अब हमारे जल-जंगल-जमीन पर भी है और इसी के कारण भू-राजस्व संहिता 165 की समीक्षा के लिये कांग्रेस विधायकों की एक कमेटी बनाई गई है। कांग्रेस की ये आदिवासी विरोधी सरकार राजस्व संहिता में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन गैर-आदिवासियों को बेचने के कानून में बदलाव करना चाह रही है। जल-जंगल और जमीन हमारी मूल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, इसलिए ये हमारी मूल संस्कृति के साथ खिलवाड़ का प्रयास है,उन्होने आदिवासी विरोधी कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिये मरवाही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म