November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 21दिसम्बर  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वीआईपी ड्यूटी के दौरान सीएम काफिला गुजरने वाले मार्गों पर कम से कम यातायात रोकी जाए तथा अति महत्वपूर्ण वाहन एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड को ना रोका जाए! मुख्यमंत्री  द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतीश कुमार ठाकुर द्वारा यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देशित कर मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान किसी भी चौक पर कम से कम समय के लिए आम यातायात को रोका जाए, वाहनो का कतार न लगने पाये, केवल व्हीआईपी मार्ग की यातायात को कुछ क्षणों के लिए रोककर वीआईपी को पास करें विपरीत दिशा की यातायात को चलने देंगे एवं सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित कर आम नागरिकों के लिए शुगम व सुचारू व्यवस्था बनाएं!

इसके अतिरिक्त अपने-अपने थाना क्षेत्र के जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर नियमित पेट्रोलिंग कराने, रोड पर लगने वाले ठेला गुमटीओ को नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ संयुक्त रूप से कारवाही कर हटाने, नो पार्किंग में यातायात बाधित करते खड़े वाहनों को टोइंग क्रेन के माध्यम से हटाने एवं रोड इंजीनियरिंग में सुधार व निर्माण कार्य हेतु निर्माण एजेंसियों को पत्राचार कर सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया जिससे आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित व सुचारु यातायात व्यवस्था बनाई जा सके!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT