November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर 25 जनवरी नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर भारत के प्रजातंत्र को निरंतर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा इस गलतफहमी में ना रहे कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का नेतृत्व इस तरीके की हरकतों से और एजेंसीज के दुरुपयोग से बौखलायेगा। मोदी सरकार द्वारा दुर्भावना बदले की नीयत से किए जा रहे जो कार्य हैं उनका कांग्रेस मजबूती से जवाब देगी। छत्तीसगढ़ में बदले की राजनीति राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति भाजपा की सरकार ने की और उसका हश्र यह हुआ कि मिशन 65 प्लस की बात करने वाले आज 15 सीटों पर सिमट कर रह गए। लोकसभा के लिए होने वाले आम चुनाव में भी भाजपा का पूरे देश में यही हाल होने वाला है जो छत्तीसगढ़ में हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि पिछले पांच साल में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने देश की हर लोकतांत्रिक संस्था को बड़ा धक्का पहुंचाया है और लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बोला। यह भी निर्विवाद है कि पिछले पांच साल में संविधान के सेकुलर ढांचे पर सबसे बड़ा आघात हुआ है। इस सवाल पर देशभर के मतदाताओं में समझ और चेतना बनी हुयी है। मई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का छत्तीसगढ़ और पूरे देश में सूपड़ा साफ होना तय है और इसी बौखलाहट में भाजपा सरकार लगातार निम्न स्तरीय आचरण कर रही है। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सिर्फ जींद उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को इस रैली को संबोधित करने से रोकने के लिए उनके घर पर सीबीआई के छापे डाले गए। मोदी सरकार लगातार सीबीआई और आईबी को अपने विरोधियों के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। छापे मारे गए और जानबूझकर उस दिन मारे गए जिस दिन उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त होना था शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हरियाणा में जींद उपचुनाव के लिए आज एक रैली आयोजित की गई थी प्रचार के अंतिम दिन और इस रैली को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और जींद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला संबोधित करने वाले हैं। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सीबीआई का उपयोग राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जाना बेहद आपत्तिजनक है। मोदी सरकार बताएं कि वह क्या कारण था? कौन सी ऐसी नई बात सामने आई है? आज प्रचार के अंतिम दिन सीबीआई द्वारा क्यों छापे डाले गए? मोदी सरकार लगातार सीबीआई को विवादास्पद बनाने में और सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों से करने में लगी हुई है। राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने, अपमानित करने और परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल गलत, आपत्तिजनक और अलोकतांत्रिक कार्यवाही हैं। सीबीआई की विश्वसनीयता यदि देश में समाप्त हुई है तो इसके लिए केवल और केवल मोदी सरकार द्वारा लगातार सीबीआई का दुरुपयोग किया जाना जिम्मेदार है। सीबीआई में डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ वह घटनाक्रम सबके सामने हैं। सीबीआई के अगले डायरेक्टर की नियुक्ति भी विवाद में है। सुप्रीम कोर्ट के एक के बाद एक जज, वर्तमान अंतरिम डायरेक्टर का अदालत के सामने जो मामला है, उससे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, उससे अलग हट रहे हैं। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि देश में कोई भी संस्था और कोई भी संगठन कानून के दायरे में रहकर उनको जो काम करना चाहिए वह नहीं कर पा रहा है और जो काम नहीं करना चाहिए वही कर रहा है। मोदी सरकार की नीयत और सोच खराब है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं मोदी सरकार की ऐसी कोशिशें बढ़ती जा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT