November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह के रोड शो को रायपुर की जनता से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला। राजधानी रायपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश का वातावरण भाजपा मय किया। गुढ़ियारी मंदिर से खुले वाहन में शाह रायपुर के चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के साथ सवार हुए। रोड शो का हर जगह बाजे-गाजे आतिशबाजी व पटाखों से स्वागत किया गया। शहर की जनता द्वारा जगह-जगह स्वागत के क्रम में महिलाओं ने आरती उतारी और गीत गाते हुए दीप प्रज्जवलित कर स्वागत किया। मार्ग के दोनो ओर उमड़े अपार जनसैलाब के अलावा लोग अपने घरों की छतों, दीवारों पर खड़े होकर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा के साथ हाथ हिलाकर समर्थन प्रदर्शित कर रहे थे। तय समय में प्रारंभ यात्रा गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, राम मंदिर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, सत्ती बाजार, सदर बाजार मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंची। रायपुर शहर कि तीन विधानसभाओं रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण एवं रायपुर पश्चिम से गुजरने वाली यात्रा को स्वस्फूर्त भीड़ का समर्थन ने सभी सीटों में भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दिया। शाह के साथ खुले वाहन में प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, सांसद रायपुर लोकसभा रमेश बैस, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम प्रत्याशी राजेश मूणत, रायपुर उत्तर प्रत्याशी श्रीचंद सुन्दरानी, एवं रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी नंदे साहू शामिल रहे एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पूरे समय साथ रहे।
रायपुर की जनता का शाह ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वस्फूर्त भीड़ व रायपुर की जनता के अपार उत्साह ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल की यह झलक है यह रोड शो नहीं विजय जुलूस जैसा प्रतीत हुआ। रोड शो के समापन पर रायपुर सांसद रमेश बैस ने रायपुर की जनता का आभार व्यक्त किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT