मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘थोथा चना बाजे घना’ : संजय श्रीवास्तव
HNS24 NEWS January 25, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘थोथा चना बाजे घना’ कहा है. संजय मुख्यमंत्री द्वारा धान ख़रीदी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. कौशिक ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में छग कांग्रेस जैसा धोखेबाज़ और ठग कोई अन्य दल नहीं हुआ होगा. उन्होंने कहा की प्रदेश के किसानों से छलावा कर, उन्हें ठग कर भूपेश ने सत्ता तो क़ब्ज़ा लिया लेकिन, अपने वादों को पूरा करने में वे हाँफ रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा की दुःख की बात यह है कि अपने कृत्यों पर शर्मिंदा होने के बदले सीएम केंद्र और भाजपा के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि चावल का कोटा देने की बात हो या फिर समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी. केंद्र की एक विहित प्रक्रिया है, वह उसी के अनुसार काम करती है. किसी मुख्यमंत्री के कहने पर केंद्र को कोई काम करने की ज़रूरत नहीं होती. उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी शोर शराबे के धान ख़रीदी में बोनस से लेकर पीडीएस के लिये चावल तक का इंतज़ाम अपने संसाधनों से किया. केंद्रीय पूल से जितना मदद सम्भव हुआ, वह लेकर शेष अपने संसाधनों से इंतज़ाम करते हुए डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने देश भर में पीडीएस और धान ख़रीदी आदि में प्रदेश की पहचान बढ़ायी, किसानों को समृद्ध किया. एक तरफ़ जहाँ रमन सरकार ने खेती को लाभकारी उद्यम बनाया था, वहीं भूपेश सरकार के पास यह अवसर था की वह कांग्रेस सरकारों द्वारा किसानों की दुर्दशा किए जाने के पाप का प्रायश्चित कर सके लेकिन, इस सरकार को सिवा बड़ी बड़ी बात कर लोगों को गुमराह करने, हर वक़्त बदज़ुबानी करते रहने के अलावा कोई काम ही नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर भूपेश इस मुग़ालते में हैं की वे किसानों की ठग कर निकल जाएँगे तो यह उनकी भूल है. भाजपा की लगातार इस सरकार के कृत्यों पर नज़र है. पार्टी एक ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका भी निभाना जानती है. उन्होंने भूपेश को यह चेतावनी दी की वे तय समय सीमा में अपना काम पूरा करें, नहीं तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक इस धोखेबाज़ शासन की ईंट से ईंट बजा कर रख देगी.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म