November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : डभरा : जिला जांजगीर चांपा के डभरा तहसील में आज जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के दूसरे दिन ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने आने ब्लॉक व नगर स्तर में जाकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध पर जन जागरूकता लाने और किसान मजदूर के परिवारों से इस लड़ाई के लिए कमर कस तैयार रहने की अपील की। दौरे के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने केंद्र के कृषि बिल के विरोध में किसान हस्ताक्षर अभियान के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर अधिक से अधिक हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए ब्लॉक डभरा, मालखरौदा और सक्ती के नगर और ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचकर सभी लोगो से इस महत्वपूर्ण आंदोलन के तैयार रहने को कहा है। चन्द्राकर ने उपस्थित किसानों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान और मजदूरों को पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनाने में लगी हुई है, पूंजीपतियों को और भी सबल बनाने और किसान मजदूर परिवारों के ऊपर शासन करने का मौका देना चाहती है। हम कांग्रेसी इस षड्यंत्र को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार इस बिल पर बहुत ही गंभीर है, कांग्रेस सदा से किसानों के अधिकार की रक्षा करते आई है और आगे भी करेगी। दौरे में कांग्रेस के छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज ने कहा कि गांव की जनता, किसान, मजदूर ही कांग्रेस की रीढ हैं, जिनका शोषण करने का षड्यंत्र भाजपा को मंहगा पड़ेगा, आने वाली पीढी भी प्रधानमंत्री मोदी को माफ नहीं करेगा। विकासखंड डभरा के सपोस में कमल किशोर पटेल महामंत्री विधि विभाग, ताराचंद साहू विधायक प्रतिनिधि चंद्रपुर विधानसभा, रामेश्वर माली विधायक प्रतिनिधि डभरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जनक राम आजाद, नेतराम पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ डभरा, लकेश्वर साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छपोरा, सतीश महेश, सन्नी यादव, गुलशन छविलाल, विमल खूंटे, शिवकुमार, दुर्गेश सिदार, रवि शंकर एवं मालखरौदा में सुश्री नैन अजगल्ले प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, तारकेश्वर गाबेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरोदा, बद्रिका साहू अध्यक्ष महिला कांग्रेस मालखरौदा, कुसुमलता अजगले जनपद सदस्य मालखरौदा, जितेंद्र विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष जिला सरपंच जांजगीर चांपा प्रताप चंद्र जिला सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, लकेश्वर साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छपोरा, रमेश कुमार चंद्रा, पुरषोत्तम साहू, खगेश्वर चंद्रा, सन्नी यादव, भीषम देवी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT