कैम्पा के संचालन समिति तथा क्रियान्वयन समिति के लिए सदस्य नामांकित
HNS24 NEWS October 23, 2020 0 COMMENTSरायपुर, 23 अक्टूबर 2020/ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (छत्तीसगढ़ कैम्पा) के संचालन समिति तथा क्रियान्वयन समिति में अशासकीय सदस्यों और संस्थाओं को दो वर्ष के लिए नामांकित किया गया है। इनके तहत संचालन समिति में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जी.एस. धनंजय को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। इसी तरह क्रियान्वयन समिति में दो अशासकीय संस्थाओं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर तथा इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर क्लाइमेट रेजिलेंट ग्रोथ प्रोग्राम – आई.सी.आर.जी. रायपुर को नामांकित किया गया है। कैम्पा के क्रियान्वयन समिति में इनके अलावा राजनांदगांव जिले के अंतर्गत ग्राम एवं पोस्ट पनेका के पंकज बांधव और जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद लक्ष्मी साहू तथा जिला पंचायत सदस्य मुंगेली वशुउल्ला शेख को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। इनका नामांकन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि अधिनियम के अंतर्गत कैम्पा के संचालन समिति तथा क्रियान्वयन समिति में सदस्य के रूप में किया गया है। इस आशय का आदेश मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित वन विभाग द्वारा 22 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म