सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम चाल्हा में 6,02,708 लाख रुपये का पाया गया फर्जीवाड़ा
HNS24 NEWS September 22, 2021 0 COMMENTSधरमजयगढ़: रायगढ़ जिला के मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत चाल्हा का है । सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम चाल्हा में 6,02,708 लाख रुपये का पाया गया फर्जीवाड़ा।भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद ग्रामसभा से रोजगार सहायक अमित तिवारी गायब।
नवापारा :महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में मनरेगा से संपादित कार्यों में पाया गया लाखों का फर्जी, मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत चाल्हा का है जंहा धर्मजयगढ़ जनपद क्षेत्र में सामाजिक अंकेक्षण दल के विजय कुमार केवट, सहयोगी लुकेश्वर यादव, नरेश गुप्ता, के द्वारा ग्राम पंचायत चाल्हा में अंकेक्षण किया गया। जिसमे अंकेक्षण टीम द्वारा ग्राम में घरों घर जाकर मजदूर से गांव में मनरेगा से हुए कार्य का चर्चा कर कार्य स्थल पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया गया जंहा निरक्षण के दौरान भारी अनिमियता पाया गया, जो मजदूर कार्य ही नही किया है उनके नाम का फर्जी मास्टर रोल जारी कर 31,978 हजार रुपये का बिना कार्य किये मजदूरों को शासकीय राशि का बंदरबाट कर लिया गया।
चाल्हा पंचायत में मनरेगा कार्यो के तहत भ्रस्टाचार हुआ है ग्राम में जो कार्य हुआ ही नही है उस कार्य का फर्जी दस्तावेज , कार्यस्थल का फर्जी फोटो संलग्न कर ग्राम रोजगार सहायक अमित तिवारी टी ए बुद्धेश्वर उरांव द्वारा फर्जी मास्टर रोल फर्जी बिलवॉउचर कार्य स्थल फर्जी सत्यापन कर मजदूरी राशि व सामग्री राशि 3,24,490 लाख रुपये का आहरण कर लिया गया। साथ ही ग्राम में दो वितीय वर्ष के कार्यों में जो सामग्री कार्य स्थल पर लगा ही नही है फर्जी बिलवॉउचर संलग्न कर 2,46,240 लाख रुपये का फर्जी बिलवॉचर डाल कर राशि को गमन कर लिया गया है । वही सामाजिक अंकेक्षण के टीम द्वारा जांच के दौरान वर्ष 2019-20 व 2020-21 में कुल 602708 (छः लाख दो हजार सात सौ आठ रुपये ) का फर्जी पाया गया ।
वही मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2020-21 में वृक्ष रोपण कार्य चाल्हा से रुआफुल मार्ग में दर्शाया गया जिसका आई डी- DP/1111425135 है जिसमे रोजगार सहायक द्वारा मजदूरी व सामग्री दर्शाया गया और फर्जी फोटो लगाकर 2,54,370 रुपये निकाल लिया गया। पैसा के जनून इतना चढ़ गया है रोजगार सहायक अमित तिवारी को कि किसान के निजी डाबरी का रकम भी फर्जी तरीके से निकल लिया गया जंहा डबरी निर्माण कार्य हितग्राही संतरु बैगा/ धरम बैगा IF/1111426137 का कार्य का नामोनिशान नही पर रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी हितग्राही का फर्जी फोटो लगाकर 70,120 रुपये राशि का बंदरबांट कर दिया गया है ।
आपको बतादे की ग्रामसभा के दौरान हितग्राहियो द्वारा अपनी निजी लागत जैसे कुँआ निर्माण, मजदूरी भुगतान, डाबरी निर्माण का पैसा मांगने पर रोजगार सहायक अमित तिवारी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया गया वही भ्रस्टाचार पूरी तरह से उजागर होने के बाद अमित तिवारी द्वारा सभा के दौरान टेबल ठोककर सभा भंग करने का भी बात अंकेक्षण टीम को कहाँ गया। ग्राम सभा के दौरान रोजगार सहायक का भ्रस्टाचार जानने के बाद रकम वसूली और कार्यवाही करने का मांग किया गया तो अंकेक्षण टीम पर अमित तिवारी द्वारा बार बार कार्यवाही को नही लिखने का दबाव बनाया गया जिसपर ग्रामीणों के एक स्वर में अमित तिवारी पर कार्यवाही होनी चाहिए कर नारा लगाया गया जिसपर रोजगार सहायक अमित तिवारी द्वारा ग्रामसभा के बीच मे ही एकाएक ग्रामसभा से चले गए जिसपर ग्राम सचिव, सरपंच और समाजिक अंकेक्षण के टीम द्वारा फोन के माध्यम से बुलाने पर भी नही आये। तब जाकर विशेष ग्राम सभा मे उपस्थित सदस्यों व ग्राम सभा अध्यक्ष के सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण फर्जी राशि को जिम्मेदार पदाधिकारीयों से वसूल कर जल्द से जल्द मनरेगा शाखा के खाते में जमा किया जावे एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जावे।
अब देखने वाली बात यह है कि मनरेगा योजना में अपने कमाई करने के नियत से अपनी घर की खेती समझ कर अपनी मनमानी से मस्टर रोल, बिलवॉचर, फर्जी सत्यापन वाले तकनिकी सहायक के प्रति उच्च अधिकारियों के द्वारा उचित कार्यवाही की जाती है या फिर हमेशा की तरह जनपद पंचायत की जड़े ग्राम पंचायत से जुड़ी होने के कारण कोई कार्यवाही न कर इस भ्रष्टाचार को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
इसकी जानकारी लोकेश बारिक (सामाजिक अंकेक्षण टीम सदस्य )वि, जय कुमार केवट (बी एस ए एफ) ने दी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम