ढाई लाख निरक्षर को साक्षर किया जाएगा तथा अगले 5 वर्षो में प्रदेश के एक तिहाई असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा
HNS24 NEWS October 22, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती अनीता करवल की अध्यक्षता में परियोजना अनुमोदन बोर्ड पी ए बी की आज बैठक नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन की गई इस बैठक में पूरे देश के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सचिव व निदेशकों ने अपने-अपने राज्यों के पढ़ना लिखना अभियान की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक व सदस्य सचिव श्री डी राहुल वेंकट ने पढ़ना लिखना अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
राज्य में आकांक्षी जिलों नक्सल प्रभावित जिलों राष्ट्रीय व राज्य और सच से कम वाले जिलों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरे 28 जिलों में इसे क्रियान्वित किया जाएगा इस वर्ष शेष बचे हुए समय में ढाई लाख निरक्षर को साक्षर किया जाएगा तथा अगले 5 वर्षो में प्रदेश के एक तिहाई असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा l
ज्ञातव्य है कि एससीईआरटी वह राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक महोदय ने 19 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता व डाइट के प्राचार्यो की एक बैठक लिया गया था , उन्हें पढ़ना लिखना अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे अपने अपने जिले की कार्य योजना का प्रस्ताव मंगाया l