माता पिता के सपनों को साकार करने खूब पढ़े और आगे बढ़े : बृजमोहन
HNS24 NEWS January 31, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 31जनवरी 2020 पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल सुभाष नगर स्थित लक्ष्मीनारायण विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए उपयोगी हैं।अच्छी शिक्षा से बेहतर रोजगार मिलता की राह आसान हो जाती है साथ ही अच्छा समझदार नागरिक भी व्यक्ति बनता है। साथ ही कहा कि पढाई के साथ-साथ अच्छी बाते जहा मिले उसे आत्मसात करें।
उन्होंने बच्चों से कहा कि माता-पिता सदैव अपने बच्चों की खुशियों का ध्यान रखते है। जिसके लिए वे कई तरह के त्याग करते है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उसकी संतान खूब पढ़े और आगे बढ़े। सभी विद्यार्थी इन बातों को ध्यान में रखे और अपने पालकों के सपने को साकार करने लगन के साथ पढ़ाई करें।
स्कूल के विषय में बृजमोहन ने कहा कि वर्षों से श्रमिक बस्ती में चल रहा यह स्कूल गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर नरेंद्र यादव,स्कूल संचालक नरेंद्र निहाल,पार्षद सरिता वर्मा, उमा निहाल, डीपी तिवारी,रमेश पूरी गोश्वामी,उर्मिला गोश्वामी,प्रकाश सेन,प्रशांत पांडे आदि मौजूद थे।