जज एन पी सिंह को अचानक सस्पेंड किए जाने के बाद प्रदेश के न्यायाधीशों में मचा हड़कंप
HNS24 NEWS December 16, 2021 0 COMMENTSउज्जैन : जिला उज्जैन के जज एन पी सिंह को अचानक सस्पेंड किए जाने के बाद प्रदेश के न्यायाधीशों में हड़कंप मचा हुआ है।सुबह कोर्ट जाने को तैयार जिला जज साहिब के हाथ में उनके सस्पेंशन के ऑर्डर का लिफाफा थमा दिया गया जिसमे उन्हे अगले दिन 11 बजे बालाघाट में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश था। हाईकोर्ट विजिलेंस द्वारा की गई जांच में उनपर कई गंभीर आरोप प्रमाणित पाए गए जिसमे सबसे गंभीर आरोप रिकॉर्ड में टेंपरिंग ऑफ एविडेंस और विटनेस की संभावना पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए एडीजे अशफाक अहमद खान को प्रभारी जिला जज नियुक्त कर चार्ज दे दिया गया ।शाम होते होते मध्यप्रदेश के ईमानदार एवम निष्पक्ष न्यायाधीश की छवि वाले सीनियर मोस्ट जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता सीनियर को ग्वालियर से उज्जैन जिला जज पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया गया।हमारे सूत्रो के अनुसार उज्जैन के एक बीजेपी के बड़े नेता के पक्ष में एक आई ए एस अधिकारी के दबाव के चलते रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के संगीन आरोपो के कागजात के साथ आपत्तिजनक रूप से मनाए गए जन्मदिन के फोटो एवम सिद्ध अपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगो से निकटता की शिकायते एवम प्रमाण चीफ जस्टिस एवम विजिलेंस जज के संज्ञान में लाए गए थे। एक और जिला जज के खिलाफ भी गोपनीय जांच के बाद सिद्ध शिकायत की रिपोर्ट बंद लिफाफे में चीफ जस्टिस रवि मलिमथ के पास जबलपूर्णपहुंच चुकी है।मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की कमान संभालते ही उन्हे प्रदेश में गुटबाजी में फंसी हाई कोर्ट लोअर ज्यूडिसरी की कमान संभालना पड़ी है।मध्यप्रदेश से हाई कोर्ट में एलिवेशन हेतु भेजे गए चारो जिला जजों के खिलाफ झूठी सच्ची शिकायतों का अंबार कानून मंत्रालय एवम चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया एवम पी एम ओ में लग गया ।जिसमे एक जज के खिलाफ काफी गंभीर शिकायत होने से बाकी नाम भी अभी तक अटके पड़े है।हमारे सूत्रो के अनुसार प्रदेश के चार अन्य जिला जजों के खिलाफ भी गंभीर शिकायते चीफ जस्टिस एवम विजिलेंस जज के पास भेजी गई है जिसमे एक जज साहिब की श्रीमती का गुड मोर्निग मेसेज का जवाब न देने पार्टी में उपस्थित न होने वाले जूनियर्स को दंडित करने ,एक जज साहिब का एक से अधिक बार जन्मदिन मना तोहफे बटोरना,एक जज साहिब का अपनी जूनियर के प्रति सरेआम अनुराग प्रकट करना भी शिकायत का आधार है।इंदौर में जजेस को हटाने को लेकर वकीलों की हड़ताल भी चीफ जस्टिस रवि मलिमथ के लिए एक बड़े चैलेंज के रूप में सामने मौजूद है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म