November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

चित्रा पटेल : रायपुर : तनीश इंटरप्राइजेज के संचालक व ठेकेदार अमित गोयल ने मीडिया से बात करते हुए रायपुर जिले के नगर पंचायत कुरा के सीएमओ पर तेंंदार प्रक्रिया में मनमानी करने  का लगाया आरोप, कहा कुरा के सीएमओ ने अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर दिया है नगर पंचायत कुरा में भवन व सड़क निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें लगभग 4 से 5 ठेकेदारों ने टेंडर भरे थे जिसमें सीएमओ ने दबंगाई करते हुए और अपने चहेते ठेकेदारों को लाखों का काम आवंटित कर दिया।

ठेकेदार अमित गोयल ने बताया दिनांक 6-9 2020 को कार्यालय नगर पंचायत पूरा द्वारा निविदा सूचना दी गई वह आवेदन करने की अंतिम तिथि 21-9 2020 थी और टेंडर करीबन 35लाख की है, जिस पर अमित गोयल ने नियमानुसार प्रक्रिया कीया, लेकिन सीएमओ ने उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्य आ पूर्ण है, इसका हवाला देते हुए आवेदन स्वीकार नहीं किया। ठेकेदार अमित गोयल ने इसका विरोध करने पर कुरा के सीएमओ अपने पद का मर्यादा भूलते हुए ठेकेदार को  अशब्द वह दबंगई दिखाते हुए कहा  कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो।

ठेकेदार अमित गोयल ने बताया कि पूर्व में मैंने जो टेंडर लिया था उसका 90 परसेंट काम पूरा कर लिया है जबकि लॉकडाउन के चलते 10% बचा हुआ था और वह भी काम चल रहा है लेकिन कुरा सीएमओ ने जिनको टेंडर दिया है उन ठेकेदारों का पूर्व का काम मेरे से कम किए हैं उन्होंने भी अपना पूर्व टेंडर का काम भी अधूरा है ऐसे लोगों को सीएमओ ने टेंडर दिया है जबकि अमित गोयल के द्वारा मिला टेंडर का काम उन ठेकेदारों से ज्यादा काम हुआ है इस काम को नजरअंदाज करते हुए सीएमओ ने जबरन अमित गोयल को  टेंडर नहीं दिया है।

अमित गोयल ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि नगर पंचायत कुरा में चल रही इस तरह की भराशाही को कोई देखने सुनने वाला नहीं है। सीएमओ जनप्रतिनिधि आम जनों से अभद्र व्यवहार करने पर आमदा है वह लगातार ठेकेदारों सहित अन्य लोगों से भी उचित व्यवहार नहीं करता है।

वर्ष 2018 -19 में कूरा में छोटा आरसीसी नाली निर्माण कार्य एक फर्म को दिया गया था लेकिन 2 साल बीतने के बाद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, इसके बाद भी सीएमओ ने अपने चहेते उस फर्म को कार्य आवंटित कर दिया है।

ठेकेदार अमित गोयल ने बताया कि इसकी शिकायत वह joined director – डी जे जयसवाल को भी की है,और इस तरह सीएमओ की मनमानी वह नहीं सहेंगे, कुरा सीएमओ ने टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT