रायपुर : धनबाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों का झारखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान रंग ला रहा है। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक के साथ ही पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री एवं विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी,विधायक सौरभ सिंह, विधायक रजनीश सिंह, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, ओ पी चौधरी, संजय पांडेय,छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, अमर सुल्तानिया, भरत मटियारा सहित अन्य पदाधिकारी रांची और धनबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की सभा में काफी भीड़ उमड़ रही है और लोगों से संपर्क के दौरान काफी गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरे झारखंड में भाजपा के प्रति जो रुझान सामने आ रहा है, वह इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे देश के साथ ही झारखंड की जनता भी एक बार फिर से सक्षम सरकार बनाने का फैसला ले चुकी है। कौशिक ने कहा कि मोदी जी ने देश के साथ ही झारखंड प्रदेश का भी भरपूर विकास किया है । इस प्रदेश का निर्माण छत्तीसगढ़ के साथ ही हुआ था जिसे अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया। कांग्रेस की सरकार ने 10 वर्षों तक झारखंड की वैसी ही उपेक्षा की, जैसी छत्तीसगढ़ की, की थी लेकिन जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के हर हिस्से का विकास करने का बीड़ा उठाया तो झारखंड का तेजी से विकास हुआ। यहां हमारी राज्य सरकार ने हमारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर झारखंड की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है। यह राज्य भाजपा की केंद्र सरकार ने बनाया और इस राज्य का विकास भी केंद्र की मोदी सरकार ने किया इसलिए राज्य की जनता मोदी के नेतृत्व में देश की अगली सरकार चुनने का मन बना चुकी है और राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल