सेजबहार में 2 एकड़ निजी भूमि में अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्यवाही
HNS24 NEWS October 10, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन 10 के तहत आने वाले कामरेड सुधीर मुख़र्जी वार्ड क्रमांक 54 के अंतर्गत आने वाले सेजबहार रोड में किंग्सटाउन चौक के पास लगभग 2 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जोन 10 के जोन कमिश्नर श्री अरुण साहू के नेतृत्व, जोन कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल , जोन नगर निवेश उपअभियंता श्री लोचन चौहान, अमित सरकार की उपस्थिति में अभियान चलाकर कारगर रोक लगाने की कार्यवाही की. इस संबंध में जोन 10 कमिश्नर अरुण साहू ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जनशिकायत सही मिलने पर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने आज जोन के तहत कामरेड सुधीर मुख़र्जी क्रमांक 54 के अंतर्गत आने वाले सेजबहार रोड में किंग्सटाउन चौक के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा वहां बनायी गयी मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया.साथ ही अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग कर देने का अवैध कार्य करने बनाई गयी नींव को तोड़कर उखाड़ने की कार्यवाही निगम जोन 10 के नगर निवेश विभाग ने स्थल पर जोन 10 के जोन कमिश्नर साहू की अगुवाई में की.
जोन 10 के जोन कमिश्नर साहू ने बताया कि जोन 10 के तहत सेजबहार रोड में किंग्सटाउन चौक के पास की गई निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमिस्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है. तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमिस्वामी की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त के आदेश के परिपालन में निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत संबंधित भूमि स्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल