सड़क परिवहन, फ्लाईओवर और ब्रिज में छत्तीसगढ़ को कल गडकरी देंगे 9240 करोड़ की सौगात
HNS24 NEWS April 20, 2022 0 COMMENTSरायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ प्रवास पर गुरुवार को पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री 33 अलग-अलग प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे। राजधानी के मेडिकल कालेज सभागार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट का निर्माण जारी है। छत्तीसगढ़ में 1,017 किलोमीटर सड़क निर्माण होना है। 9,240 करोड़ रुपये की लागत से यहां कुल 33 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय घोषणाओं की इन कार्याें को बड़े फैक्टर के रूप में देखा जा रहा है।
राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही साथ केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत 846 करोड़ रुपए की लागत से 316 किलोमीटर लम्बाई के कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह, जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राज्य के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।
इस सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनमें भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत एनएच-130, में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रुपए की लागत से 70.20 किमी लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना। एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रुपए की लागत से 87.55 किमी लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना। एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रुपए से 38.20 किमी लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना, एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रुपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130 ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रुपए से 25.70 किमी की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना। एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रुपए से 49 किमी की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म