9 दुकानदारों पर दुकान में डस्टबिन नहीं रखने के कारण कुल 4500 रूपये जुर्माना वसूला.
HNS24 NEWS October 9, 2020 0 COMMENTSरायपुर -रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गोलबाजार में सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से स्वच्छता के लिये डस्टबिन रखे जाने को लेकर विगत दो दिन सार्वजनिक मुनादी करवाने के बाद आज अभियान चलाया एवं इस दौरान 9 दुकानदारों पर दुकान में डस्टबिन नहीं रखने के कारण कुल 4500 रूपये जुर्माना वसूला. अभियान के दौरान गोलबाजार स्थित सूरज किराना स्टोर्स के संचालक दुकानदार ने अपनी दुकान में डस्टबिन रखने से इन्कार किया एवं समझाईश देने पर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव के साथ दुर्व्यवहार किया. बाद में निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने वहां पहुँचकर सम्बंधित दुकान संचालक को अनिवार्य नियम डस्टबिन रखने का पालन करने समझाईश दी. डस्टबिन रखने से इन्कार करने पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने सम्बंधित दुकान संचालक को फटकार लगाई एवं तत्काल स्थल पर सूरज किराना स्टोर्स के सम्बंधित दुकान संचालक पर 5000 रूपये जुर्माना किया एवं भविष्य में दुकान में डस्टबिन नहीं रखने पर कड़ी कार्यवाही व्यवस्था सुधार हेतु किये जाने की उन्हें चेतावनी दी.