महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने सभी 70 वार्डो के सफाई मेट को किया आक्सी मीटर प्रदत्त
HNS24 NEWS September 30, 2020 0 COMMENTSरायपुर : आज नगर निगम रायपुर के मुख्यालय के महापौर कक्ष में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो के सफाई मेट कर्मचारियों को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने आक्सीमीटर प्रदत्त किये। साथ ही वहीं पर सभी 70 सफाई मेट सुपरवाईजर कर्मचारियों को आक्सी मीटर का सही तरीके से उपयोग करने की सरल विधि बतलाकर प्रषिक्षण महापौर कक्ष में दिया गया।
महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार द्वारा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आज प्रदत्त किये गये सभी 70 आक्सी मीटर का सदुपयोग नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के समस्त सफाई मेट कर्मचारी प्रतिदिन निगम की व्यवस्था के तहत नियमित एवं ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति कार्य प्रारंभ होते समय एवं समाप्ति पर दर्ज करने के दौरान सभी सफाई कामगारों की आक्सीमीटर की सहायता से शरीर में आक्सीजन एवं पल्स की नियमित जांच करेंगे। इससे प्रतिदिन सभी सफाई कामगारों के शरीर के आक्सीजन एवं पल्स की मात्रा की जानकारी मिल सकेगी एवं उससे वे बेहत्तर तरीके से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से ड्यूटी के दौरान व्यवहारिक तौर पर सुरक्षित रह सकेंगे।
महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से समस्त 70 वार्डो के सभी 70 सफाई मेट कर्मचारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से आक्सीमीटर का पूर्ण सदुपयोग सभी सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य रूप से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से शासन के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य नियमों का पालन पूर्ण व्यवहारिक रूप से करने मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन सुरक्षा की दृष्टि से करने एवं सेनेटाईजर का पूर्ण सदुपयोग स्वस्थ रहने की दृष्टि से प्रतिदिन नियमित करने एवं नागरिको को जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ अपने प्रषासनिक दायित्वों का कोविड 19 महामारी के दौरान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु निरंतरता से करने का आव्हान किया।
महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने सभी सफाई कामगारों द्वारा लाॅकडाउन अवधि के दौरान शहर को स्वच्छ रखने मेहनत एवं निष्ठा के साथ किये गये कर्तव्य निर्वहन को लेकर सराहा एवं सफाई कर्मचारियों सहित नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लाॅकडाउन के बाद भी पूरी मेहनत एवं निष्ठा के साथ सजग व जागरूक रहकर पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमो का पालन करते हुए इसी प्रकार निरंतर अपने प्रषासनिक कार्य दायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान नगर निगम रायपुर की ओर से किया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म