थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली कोकिन की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS September 30, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पालीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार रायपुर के सामने दो व्यक्ति नशीली कोकिन जैसे वस्तु विक्रय करने के लिये खड़े है किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है कि जानकारी पुलिस को सूचना मिली । जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी व तस्दीकी प्रारंभ की गई तथा आरोपी को चिन्हांकित किया गया। टीम द्वारा पालीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार रायपुर में नशीली कोकिन बिक्री करते दो व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम श्रेयांश झाबक एवं विकास बंछोर होना बताया गया । उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे में कुल 17 ग्राम कोकिन रखा होना पाया गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि नशीली कोकिन रखने व बेचने के संबंध में कोई कानूनी दस्तावेज नही होना बताया है, आरोपिियों ने उक्त नशीली कोकिन का नेटवर्क मुम्बई से जुड़ा है बतायाया। आरोपी विकास बंछोर के कब्जे से 10 ग्राम केाकिन एवं श्रेयांस झाबक के कब्जे से 07 ग्राम कोकिन कुल कीमती 1,70,000/-रूपयें, को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों को पकड़ने एवं नशीली कफ सीरप बरामद करने मंे निरीक्षक आर.के. पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली, स.उ.नि. असरार अली एवं आरक्षक तोषित सिंह, अनिल सिंह राजपुत, दीपक ठाकुर, मुकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म