करारी हार का लगा झटका तो खुलने लगे भाजपा नेताओं के ज्ञान चक्षु : धनंजय सिंह ठाकुर
HNS24 NEWS January 18, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 18 जनवरी 2019 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में बचे बवाल पर चुटकी लेते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रमन-मोदी सरकार को डबल इंजन वाली गाड़ी बताये थे, राज्य की जनता ने एक इंजन रमन सरकार को पटरी से उतार दिया, इंजन के पटरी से उतरते ही बोगिया आपस में टकराने लगी तब भाजपा नेताओं के ज्ञान चक्षु खुलने लगे है और दूसरी इंजन मोदी सरकार के बेपटरी होने के घबराहट में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के नेताओ को छत्तीसगढ़ के किसान, युवा, महिलाये, मजदूर, शासकीय कर्मचारियों की चिंता सताने लगी। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रू. और बोनस 300 रू. 5 साल तक देने का वादा कर मुकर गये, किसानों से धान खरीदी के दौरान प्रति बोरा रमन टैक्स वसूला जाता था, किसानों के फसल बीमा के नाम से बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाकर मोटी कमीशन की वसूली करने वाले भाजपा नेताओं को शर्म नहीं आती। आज भूपेश बघेल की सरकार में किसान जब खुशहाल हो रहा है तो भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा है। चंद्रशेखर साहू को भाजपा की करारी हार के बाद किसानों की चिंता हो रही है। जब रमन सरकार में वे मंत्री तथा बाद में वित्त आयोग के उपाध्यक्ष थे तब उन्हें ना किसानों का बोनस याद आया था और ना ही किसानों की पीड़ा। तब तो सरकार के हिस्से के रूप में भाजपा सरकार की हर कारगुजारी में बराबर के भागीदार थे छत्तीसगढ़ के लोगों की गुनाहगार पूरी भारतीय जनता पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने एकमतेन राज्य के हर वर्ग को प्रताड़ित किया था और इसमें सबकी बराबरी की भागीदारी है।
ठाकुर ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रमन-मोदी की सरकार को विकास देने वाली डबल इंजन की गाड़ी बताते थे। राज्य की जनता ने विकास के खोखले दावों को ठुकरा दिया। विधानसभा चुनाव में जनता ने एक इंजन रमन सरकार को पटरी से तो उतार दिया, अब दूसरी इंजन मोदी की सरकार को भी बेपटरी करने को तैयार है। जनता छत्तीसगढ़ के दस भाजपा सांसदो की निष्क्रियता और मोदी सरकार की अनैतिक निर्णयों पर उनकी मौन से आक्रोशित है।