November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : यातायात रायपुर 12 फरवरी 2023/  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  जयप्रकाश बढ़ई  के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मालवाहक वाहनों में ऊंचा लोड एवं बॉडी के बाहर निकालकर डीजे बॉक्स बांधने वाले 06 धूमाल संचालकों के विरुद्ध आईटीएमएस के माध्यम से ई चालान जारी कर ₹20,000- 20,000 का जुर्माना का नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि शादी का सीजन शुरू होने के बाद से डीजे धुमाल संचालकों द्वारा मालवाहक वाहनों में ऊंचा लंबा लोड एवं गाड़ी के बॉडी के बाहर बॉक्स निकालकर बजाया जाता है जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही साथ दुर्घटना घटित होने की संभावना भी बनी रहती है। जिसे देखते हुए आईटीएमएस के माध्यम से ऐसे 06 DJ धुमाल संचालकों के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी किया गया है जिसमें मोटर यान अधिनियम के तहत 20- 20 हजार रुपए का जुर्माना का नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि इसके पूर्व भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालकों का बैठक आयोजित कर मालवाहक वाहनों में डीजे बॉक्स बांधने एवं बॉडी से बाहर डीजे धुमाल बांधने से मना किया गया था* जिसमें डीजे धुमाल संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने अपनी सहमति दी गई थी साथ ही नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस का सहयोग करने आश्वासन दिया गया था किंतु कुछ डीजे धुमाल संचालकों द्वारा बॉडी से बाहर निकाल कर बॉक्स बांधने एवं ऊंचे स्थान लाउडस्पीकर लगाने कि शिकायत प्राप्त हो रखी जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आईटीएमएस के माध्यम से नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT