November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर : देश प्रदेश में कोरोना  का  संक्रमण तेजी से बढ़ती जा रहा है और मौतों का आंकड़ा में  भी कमी नहीं हो रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लापरवाही बरतने लगे हैं। इस पर सरकार  बार बार दिशा निर्देश जारी कर रही है कि खुद  को सुरक्षित रखें और दूसरों को सुरक्षित रखें। कोरोना काल में भी पुलिस  लगातार 24घंटे अपनी सेवा दे रहा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की भी खबरें आ रही है। आईपीएस ओपी पॉल दोबारा से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि उनकी तबीयत अभी पहले से बेहतर बताई जा रही है। इससे पहले 18 जुलाई को ओपी पॉल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वो छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एम्स में भर्ती कराया गया था और वो स्वस्थ्य हो गये थे।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी 10 के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें एक बार कोरोना से स्वास्थ्य होने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के लिए ये एक बड़ी और नयी चुनौती बनती जा रही है। हालांकि कल केंद्र ने पोस्ट कोरोना गाइडलाइन जारी कर, स्वस्थ हुए लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की थी, ताकि वो दोबारा संक्रमण से बच सके

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT