राजनांदगांव : आज दिनांक 24.09.2023 को मुखबीर की सूचना पर गंज चैक राजनांदगांव आम स्थान पर आदतन अपराधी उत्तम कुमार पारेख एवं यशवंत यादव अपने-अपने हाथ में लोहे की चाकू रखे है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है, कि सूचना पर तत्काल स्टाॅफ भेजकर घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता 1. उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार पारेख उम्र 23 वर्ष साकिन पुलिस चैकी के पास लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. यशवंत यादव पिता खेंमचंद यादव उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव बताये दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में पृथक-पृथक क्रमशः अपराध क्रमांक 749/23, 750/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
दोनों आरोपी आदतन अपराधी है, इनके विरूद्व थाना कोतवाली अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी (1) उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार पारेख उम्र 23 वर्ष साकिन पुलिस चैकी के पास लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के विरूद्व थाना कोतवाली में अप0क्र0 549/21 धारा 36 (च) आब0 एक्ट कायम कर चालान किया गया है, तथा इस्त0क्र0 05-21/20 धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0, इस्त0क्र0 23-66/20 धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0, इस्त0क्र0 48-79/22 धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0 कायम कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है, एवं (2.) यशवंत यादव पिता खेंमचंद यादव उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के विरूद्व अप0क्र0 47/20 धारा 302, 147, 148, 120 बी, 201 भादवि0, अप0क्र0 294/23 धारा 294, 323, 34 भादवि0, अप0क्र0 395/23 धारा 36 (च) आब0 एक्ट कायम कर चालान किया गया है, तथा इस्त0क्र0 286/23 धारा 107, 116 (3) जा0फौ0 कायम कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
राजनांदगांव शहर के चौक चौराहे में पुलिस की उपस्थिति में हुडदंग करने वाले व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले असमाजिक तत्वों अनावेदक 1. मनोज साहू पिता स्व0 मनराखन साहू उम्र 23 वर्ष साकिन राजीव नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. प्रदीप उर्फ पप्पू नेताम पिता सेवाराम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन कैलाश नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 3. सोम मरकाम पिता मुरली मरकाम उम्र 18 वर्ष साकिन सेठी नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 4. शत्रुहन यादव पिता विष्णु यादव उम्र 34 वर्ष साकिन गौरी नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 5. गोविंदा ठाकुर पिता जोहर ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन जैतखाम चौक लखोली राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को धारा 151 जा0फौ0 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर श्रीमान् एस डी एम महोदय राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया।
आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरी0 बलदाऊ चंद्राकर, सउनि0 अनिल यादव, प्र0आर0 संदीप चैहान, कुमार मंगलम, हरल लाल जगनीत, आरक्षक अविनाश झा, रामखिलावन सिन्हा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म