November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

पारस राठौर : रतलाम : एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जिले में सक्रिय,संगठित गिरोह तथा हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच रतलाम पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वाहन चेकिंग दौरान तीन आरोपियों को अवैध कट्टो के साथ गिरफ्तार किया।

रविवार को पुराने कण्ट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी गौरव तिवारी ने जिले में सक्रिय,संगठित गिरोह तथा तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान बिलपांक पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी की 12 सितंबर को एक ईको कार में तीन व्यक्तियों के पास अवैध हथियार है

सूचना पर बिलपांक पुलिस द्वारा महू-नीमच हाईवे चिकलिया टोल पर इको कार क्रमांक rj 27 cj 1743 को रोक कर चेकिंग की गई,जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे,चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में बैठे लोगों के पास से 12 बोर के कुल 5 कट्टे व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से बरामद कट्टे व कारतूस संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने 5 कट्टो के साथ रवि पिता सुधीर पाटीदार ,कुणाल पितांईल पाटीदार ,राजू पिता लक्ष्मीनारायन पाटीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी रवि पिता सुधीर पाटीदार निवासी अलावदा खेड़ी के मंदसौर जिले के थानों में धारा 307,25,27 आर्म्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।

पुलिस द्वारा जब्त 2 बोर के 5 कट्टे ,10 जिंदा कारतूस के संबंध में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पलसूद के राजा उर्फ तनमानसिंह चावला से लेना बताया है। जिसके बाद प्रकरण में राजा उर्फ तनमान सिंह चावला को भी आरोपी बनाया गया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT